करौं. स्थानीय धर्मराज मंदिर प्रांगण में मंगलवार को माता शीतला देवी की पूजा-अर्चना विधि विधान पूर्वक की गयी. गांव में पूजा को लेकर उत्सवी माहौल देखा गया. पंड़ित कालीचरण दास आचार्य, परेश शर्मा, आलोक शर्मा, श्यामापद बनर्जी, ओपी आचार्य, प्रभात आचार्य ने होम-यज्ञ, ध्यान व शीतला मां को वैदिक ऋचाओं के मंत्रोच्चारण के साथ 5008 की संख्या में बिल्व-पत्र चढ़ाया गया. पुष्पांजलि के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को पंड़ितों ने बारी-बारी से मंगल टीका लगाया. पंड़ित कालीचरण दास आचार्य शीतला पूजा व महिमा के बारे में बताते हुए कहा माता शीतला देवी नित्य दिन स्मरण व पूजा करने से महामारी चेचक का प्रकोप से बच सकते है. इस अवसर पर सुबह से लोग दूध, आरवा चावल श्रद्धापूर्वक पहुंचाया. इसके बाद खीर प्रसाद वितरण के दौरान भीड़ उमड़ पड़ी. गांव के हर घर से महिला-पुरुष, बच्चे खीर प्रसाद लेने देर शाम तक पहुंचते रहे.
संबंधित खबर
और खबरें