सारठ. साइबर अपराध के जरिये संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है. इस क्रम में पुलिस की ओर से जब्ती करने की कार्यवाही को लेकर सारठ सीओ ने साइबर अभियुक्त सोहेल अंसारी ओर उनके परिजनों की चल अचल संपत्ति की जांच से संबंधित रिपोर्ट सारठ थाना प्रभारी को भेज दी है. जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि सारठ अंचल अंतर्गत कपसा गांव के जमाबंदी नंबर 17 रकवा 34.35 एकड़ फरीद मियां के नाम से पर्चा में दर्ज है, जिसका सोहेल अंसारी, मुक्करम अंसारी, मुस्कान खातून व आसिबा बीबी संयुक्त रूप से दखलकार है. उक्त जमाबंदी के अंश भूमि पर दो-दो पक्के के दो मंजिला मकान है. जांच रिपोर्ट स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ पर तैयार किया गया है. वहीं आय प्रमाण-पत्र और न ही पेन कार्ड नंबर है.
संबंधित खबर
और खबरें