Deoghar news : सारठ सीओ ने साइबर आरोपित सोहेल व उसके परिवार की संपत्ति से संबंधित रिपोर्ट थाना प्रभारी को भेजी

साइबर अपराध के जरिये संपत्ति अर्जित करने वालों की रिपोर्ट सारठ सीओ ने थाना प्रभारी को भेज दी है, जिसमें आरोपित सोहेल व उसके परिवार की संपत्ति की जानकारी है. साइबर थाने से जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी थी.

By MITHILESH SINHA | July 31, 2025 10:35 PM
an image

सारठ. साइबर अपराध के जरिये संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है. इस क्रम में पुलिस की ओर से जब्ती करने की कार्यवाही को लेकर सारठ सीओ ने साइबर अभियुक्त सोहेल अंसारी ओर उनके परिजनों की चल अचल संपत्ति की जांच से संबंधित रिपोर्ट सारठ थाना प्रभारी को भेज दी है. जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि सारठ अंचल अंतर्गत कपसा गांव के जमाबंदी नंबर 17 रकवा 34.35 एकड़ फरीद मियां के नाम से पर्चा में दर्ज है, जिसका सोहेल अंसारी, मुक्करम अंसारी, मुस्कान खातून व आसिबा बीबी संयुक्त रूप से दखलकार है. उक्त जमाबंदी के अंश भूमि पर दो-दो पक्के के दो मंजिला मकान है. जांच रिपोर्ट स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ पर तैयार किया गया है. वहीं आय प्रमाण-पत्र और न ही पेन कार्ड नंबर है.

क्या कहते हैं सारठ सीओ

अंचल कार्यालय में सिर्फ खतियान में जो जमीन है, उसी की रिपोर्ट हो सकती है. मकान का आकलन तो भवन निर्माण के अभियंता ही सही रूप से कर सकते है. 24 साइबर आरोपितो को नोटिस निर्गत किया गया है, जिसकी जांच के लिए नोटिस की गयी है, कुछ का जबाब नही आया है.

हाइलाइट्स

॰सोहेल के पारिवारिक सदस्यों के तीन जगह पक्के मकान, तीन ट्रक, एक चार चक्का वाहन के बारे में बताया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version