पथलचपटी के लोग डिब्बे से ढो रहे पीने का पानी

जल संकट से मोहल्लेवासी परेशान

By BALRAM | June 11, 2025 10:16 PM
feature

मधुपुर. शहर के पथलचपटी व नया बाजार में करीब पांच सौ घर की आबादी वाले मोहल्लेवासी इनदिनों जल संकट से जूझ रहे हैं. लोग पानी खरीदने के लिए मजबूर हैं. नगर परिषद टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. मोहल्ले के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से जल्द से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है. मोहल्ले में पानी की कमी के कारण लोगों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा मोहल्ले के लोग दूसरे मोहल्ले से गैलन में पानी भर कर लाते हैं. मोहल्लेवासियों को नप द्वारा पानी टैंकर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल रही है. बताया जाता है कि मोहल्ले में गर्मी के दिनों में जलस्तर काफी नीचे चला जाता है. भू-जल का स्तर कम होने के कारण भी पानी की कमी हो रही है. पुराना सिस्टम फिल्ट्रेशन प्लांट के तहत पहले से उस मोहल्ले में बिछाये गये पाइपलाइन से भी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. पूरा मोहल्ला ड्राइजोन है. चापानल व कुआं भी सूख चुका है. वहीं, चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार तीन दिनों से बढ़ती तापमान से लोग परेशान हैं. वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच चुका है. इसके कारण खेतों में लगे फसल तेज धूप और गर्म हवा से झुलस रहे हैं. किसान खेत से शाम को लौटते वक्त उनकी हालत बेहद खराब हो जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version