deoghar news : देवघर व बासुकीनाथ में श्रावणी मेला की सारी तैयारियां पांच जुलाई तक पूरी करें : पर्यटन मंत्री

देवघर सर्किट हाउस में शुक्रवार को राज्य के पर्यटन मंत्री सह देवघर-बासुकीनाथ श्राइन बोर्ड के उपाध्यक्ष सुदिव्य कुमार ने श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा बैठक की.

By AMARNATH PODDAR | June 13, 2025 7:58 PM
an image

संवाददाता, देवघर : देवघर सर्किट हाउस में शुक्रवार को राज्य के पर्यटन मंत्री सह देवघर-बासुकीनाथ श्राइन बोर्ड के उपाध्यक्ष सुदिव्य कुमार ने श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा बैठक की. पर्यटन मंत्री ने देवघर व दुमका के पदाधिकारियों के साथ बैद्यनाथधाम व बासुकीनाथ सहित मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण, अपराध नियंत्रण, वाहनों का पड़ाव स्थल व श्रावणी मेला की तैयारी संबंधी कार्यों के प्रगति से अवगत हुए. बैठक में मंत्री ने कहा कि श्रावणी मेले में टेंट सिटी व मेला क्षेत्र में शौचालय, पेयजल, स्नानगृह, कूड़ेदान, साफ-सफाई व कचरा उठाव की व्यवस्था 24 घंटे दुरुस्त रखना है. मेला क्षेत्रो की सड़कों में लाइट, साज-सज्जा, तोरण द्वार, विद्युत आपूर्ति की ठोस व्यवस्था के साथ-साथ वैकल्पिक लाइट व्यवस्था भी रखना है. टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के विश्राम की सुविधा को बेहतर और वृहत बनाना है. गर्मी और उमस से निजात दिलाने के लिए मिस्टकूलिंग और इंद्र वर्ष की संख्या इस वर्ष बढ़ायी जाये.

बाबा मंदिर का नीर ट्रीटमेंट प्लांट और बेलपत्र प्लांट दोबारा चालू होगा

हाइलाइट्स

मेले की सुरक्षा-व्यवस्था में लगाये जायेंगे एआइ बेस्ड 10 ड्रोन

पूरे मेला क्षेत्र को भव्य तरीके से किया जायेगा सुसज्जित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version