संवाददाता, देवघर : देवघर सर्किट हाउस में शुक्रवार को राज्य के पर्यटन मंत्री सह देवघर-बासुकीनाथ श्राइन बोर्ड के उपाध्यक्ष सुदिव्य कुमार ने श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा बैठक की. पर्यटन मंत्री ने देवघर व दुमका के पदाधिकारियों के साथ बैद्यनाथधाम व बासुकीनाथ सहित मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण, अपराध नियंत्रण, वाहनों का पड़ाव स्थल व श्रावणी मेला की तैयारी संबंधी कार्यों के प्रगति से अवगत हुए. बैठक में मंत्री ने कहा कि श्रावणी मेले में टेंट सिटी व मेला क्षेत्र में शौचालय, पेयजल, स्नानगृह, कूड़ेदान, साफ-सफाई व कचरा उठाव की व्यवस्था 24 घंटे दुरुस्त रखना है. मेला क्षेत्रो की सड़कों में लाइट, साज-सज्जा, तोरण द्वार, विद्युत आपूर्ति की ठोस व्यवस्था के साथ-साथ वैकल्पिक लाइट व्यवस्था भी रखना है. टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के विश्राम की सुविधा को बेहतर और वृहत बनाना है. गर्मी और उमस से निजात दिलाने के लिए मिस्टकूलिंग और इंद्र वर्ष की संख्या इस वर्ष बढ़ायी जाये.
संबंधित खबर
और खबरें