वरीय संवाददाता, देवघर : संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक (आरजेडीई) डॉ दुर्गानंद झा ने सोमवार को देवघर स्थित जैक के दो मूल्यांकन केंद्रों आरएल सर्राफ हाइस्कूल व जीएस हाइस्कूल का जायजा लिया. जांच के क्रम में आरजेडीइ ने प्रतिनियुक्त परीक्षकों की उपस्थिति पंजिका की जांच की. उन्होंने सभी परीक्षकों को पारदर्शी तरीके से उतरपुस्तिकाओं की जांच करने के साथ-साथ ससमय कॉपियों की जांच कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा. सूत्रों की मानें तो आरएल सर्राफ स्कूल में चल रहे इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं में काॅमर्स की कॉपियों की जांच आज पूरी हो गयी, जांच के बाद काॅमर्स विषयों से जुड़े परीक्षक अपने मूलक कार्यस्थल में वापस लौट जायेंगे, जबकि आर्ट्स की कॉपियों की जांच अभी जारी रहेगी. इस स्थिति में परीक्षकों की कमी को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को दूसरे अन्य जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों से संपर्क कर इस कमी को पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर डीइओ विनोद कुमार, मूल्यांकन केंद्र की निदेशक सह आरएल सर्राफ स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका जूली कुमारी, जीएस हाइस्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शिप्रा कुमारी सहित विभाग के कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें