Video: देवघर में बीएड छात्राओं से भरे ऑटो को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, पांच घायल

Road Accident In Deoghar: देवघर में बीएड छात्राओं से भरे ऑटो को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इससे एक छात्रा की मौत हो गयी, जबकि पांच छात्राएं घायल हो गयी हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Guru Swarup Mishra | March 24, 2025 5:52 PM
an image

Road Accident In Deoghar: देवघर, आशीष कुंदन-गोड्डा-देवघर पथ पर चौपा मोड़ से 50 मीटर पहले बीएड छात्राओं से भरे ऑटो में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इससे देवघर के डीपसर कॉलेज ऑफ एजुकेशन देवसंघ की बीएड सेकंड ईयर की एक छात्रा की मौत हो गयी. सड़क हादसे में ऑटो सवार पांच छात्राएं घायल हो गयी हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतका की पहचान गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के जोजो सिमरा गांव निवासी किरण मुर्मू (27 वर्ष) के रूप में हुई.

देवघर सदर अस्पताल में भर्ती करायी गयीं छात्राएं

सभी बीएड छात्राएं लेशन प्लान की ट्रेनिंग कर मोहनपुर के बंका हाईस्कूल से वापस ऑटो से लौट रही थीं. इसी दौरान उनके ऑटो में तेज गति से गोड्डा की ओर जा रही कार ने टक्कर मार दी. सड़क हादसे में घायल छात्राओं को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने पर डिपसर की प्राचार्या सहित अन्य स्टाफ सदर अस्पताल पहुंचे. मोहनपुर थाने की पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: बोकारो में मंईयां योजना के पैसे के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं, जमकर किया हंगामा, देखें Video

कौन-कौन छात्राएं हुईं घायल


घायल छात्राओं में दुमका के हरिपुर निवासी प्रीति टुडू, बारापलासी निवासी सावित्री हेंब्रम, देवघर पानी टंकी के समीप निवासी नेहा ठाकुर, बिलासी निवासी निशा भारती और बिहार के भागलपुर जिले के सनहोला निवासी दृश्या वत्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand ‍Budget 2025: रागिनी सिंह ने सदन में उठाया प्राइवेट स्कूलों की मनमानी का मामला, क्या बोले शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन?

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version