सारवां. थाना क्षेत्र के सारवां-देवघर मुख्य पथ पर घोरपरास जंगल में रविवार देर रात को आवारा कुत्ता को बचाने की कोशिश में पलटा ऑटो गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गये. दरअसल, देवघर से सारवां की ओर आ रहे ऑटो के सामने कुत्ता के आ-जाने से उससे बचाने के क्रम में वाहन पलट गया. दुर्घटना में मणिगाड़ी के वरुण वर्मा (50), सारवां के अर्चना देवी (33), लखोरिया के पप्पू यादव (30) जख्मी हो गये. वहीं, घायलों को लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां सीएचओ संतोष प्रमाणिक के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से घायलों को भर्ती कर प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि घोरपरास जंगल में अचानक कुत्ता ऑटो के सामने आ गया, जिसे बचाने के क्रम में ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और पलटी खा गया.
संबंधित खबर
और खबरें