देवघर. मंगलवार को मोहनपुर प्रखंड के अलकुई गांव से कुरूमटांड़ होते हुए दुधवाजोर तक सड़क का शिलान्यास विधायक सुरेश पासवान व जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी ने किया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2.6 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण 2.66 करोड़ की लागत से होगा. विभाग के कार्यपालक अभियंता ने प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्ता के साथ इस सड़क का निर्माण कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है. ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा 18 सितंबर 2024 को अलकुई गांव से कुरूमटांड़ होते हुए दुधवाजोर तक सड़क की तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को पत्र भेजा गया था, इसके बाद ही प्रशासनिक स्वीकृति कर 2025 में सड़क का टेंडर किया गया. इस सड़क का निर्माण होने से एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो जायेगी. शिलान्यास के अवसर पर पूर्व मुखिया ललन यादव, मो मुस्तफा, पवन यादव, खीरो सिंह, प्रमोद सोरेन आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें