Deoghar News : बिलासी चौक से खरपरोडीह होते हुए रतनपुर तक 25 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, डीपीआर हुआ तैयार

बिलासी चौक से खपरोडीह, पुनसिया होते रातनपुर तक सात मीटर चौड़ी सड़क बनेगी.

By AMARNATH PODDAR | June 28, 2025 8:47 PM
an image

संवाददाता, देवघर : पथ निर्माण विभाग से बिलासी चौक से खपरोडीह, पुनसिया, अमगढ़िया, चौधरी चौक, गौरीचक व ताराबाद होते लक्ष्मनियांटांड़ से रातनपुर तक सात मीटर चौड़ी सड़क बनेगी. यह टू लेन सड़क ताराबाद स्कूल से रिखिया आश्रम होते हुए देवघर-रिखिया मुख्य मार्ग से भी कनेक्ट होगी. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग सर्वेक्षण प्रमंडल ने इस सड़क का सर्वे कर डीपीआर तैयार कर लिया है. कुल 40 करोड़ रुपये के इस सड़क में 15 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण में खर्च होंगे व शेष 25 करोड़ रुपये निर्माण कार्य में खर्च किये जायेंगे. इस मार्ग में कल्वर्ट का भी निर्माण होगा. डीपीआर की विभागीय स्वीकृति मिलते ही अगले महीने इस सड़क का टेंडर कर दिया जायेगा. दुर्गा पूजा से पहले सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है. बरसात के दिनों में यह सड़क नाला के रूप में तब्दील हो चुका है. कई जगह गड्ढे में पानी भर जाने से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है. यह सड़क बन जाने से बिलासी से सीधे रिखिया-मोहनपुर रोड कनेक्ट हो जायेगा. बैजनाथपुर चौक अगर जाम रहती है तो मोहनपुर व हंसडीहा की ओर जाने वाली गाड़ियां बिलासी चौक से खपरोडीह व लक्ष्मनियांटांड़ होते हुए मोहनपुर रोड निकल जायेगी. इस सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने पर भाजपा नेता संजीव जजवाड़े, भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा, पूर्व मुखिया अमर पासवान, पूर्व पार्षद सुधीर पासी, पंचायत समिति सदस्य गजाधर अग्रवाल, अभिषेक मंडल, नयन झा आदि ने सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि वर्षों पुरानी मांग पूरी होने से शहर से यह इलाका पूरी तरह जुड़ जायेगा. किसानों व छात्रों को आवागमन में सुविधा मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version