संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला को लेकर विभागीय तैयारियां शुरू कर दी गयी है. एक से डेढ़ महीने के अंदर श्रावणी मेले से जुड़े सभी कार्यों को पूरा करने का विभागीय निर्देश दिया गया है. पथ निर्माण विभाग ने श्रावणी मेला से जुड़ी सड़कों की मरम्मत करायी जायेगी. पथ निर्माण विभाग ने कुल नौ सड़कों का टेंडर निकाला है. इसमें कोठिया से दुम्मा लिंक रोड की मरम्मत, रिखिया आश्रम से बिहार सीमा वाया दर्दमारा रोड, रिखिया-मोहनपुर पथ, देवघर-रिखिया पथ, जसीडीह-कालीपुर कुशमाहा पथ, देवघर-दर्दमारा पथ, सत्संग चौक से देवघर-सारठ मार्ग साउथ बाइपास, मानिकपुर-केनमनकाठी व दर्दमारा पथ में कार्य होने हैं. विभाग ने इनमें कई सड़कों की मरम्मत, सुरक्षात्मक कार्य व रंग-रोगन का टेंडर निकाला है. साथ ही काेठिया बस स्टैंड में डस्ट भरा जायेगा. मरम्मत कार्य में कुल एक करोड़ रुपये खर्च होंगे. 27 मई तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें