Deoghar News : पिस्तौल का भय दिखाकर दुकानदार से 16500 रुपये सहित दो मोबाइल व स्कूटी की लूट

देवीपुर थानांतर्गत रोशन मोड़-मधुपुर पथ में स्थित हरदिया पुल के समीप 20 जून की रात करीब 9:00 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने एक दुकानदार से पिस्तौल का भय दिखाकर नकद 16500 रुपये सहित दो मोबाइल व स्कूटी लूट लिये.

By AMRENDRA KUMAR | June 23, 2025 2:02 AM
an image

प्रभात खबर टोली, देवघर/देवीपुर : देवीपुर थानांतर्गत रोशन मोड़-मधुपुर पथ में स्थित हरदिया पुल के समीप 20 जून की रात करीब 9:00 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने एक दुकानदार से पिस्तौल का भय दिखाकर नकद 16500 रुपये सहित दो मोबाइल व स्कूटी लूट लिये. घटना को लेकर मधुपुर थाना क्षेत्र के साप्तर गांव निवासी पीड़ित दुकानदार लोकेश कुमार वर्मा ने बाइक सवार अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ देवीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. लोकेश के अनुसार रोज सुबह 9:00 बजे साप्तर से वह अपनी दुकान सिमरा जाता है और शाम में 8.30 बजे से 9:00 बजे के बीच वापस लौटता है. 20 जून की रात लगभग 9:00 बजे रोशन मोड़ होकर वह घर लौट रहा था. हरदिया पुल के पहले बीच रास्ते में गाड़ी खड़ा कर दो लोग खड़े थे. साइड से वह क्रॉस किया तो ओवरटेक कर उसे उनलोगों ने रोक लिया और पीछे बैठे अपराधियों ने पिस्तौल निकालकर कनपट्टी पर सटा दिया. इसके बाद उनलोगों ने 16500 रुपये सहित तीन मोबाइल व स्कूटी लूट लिये और भाग निकले. घटना के बाद वह पैदल घर पहुंचा और मामले की जानकारी देवीपुर थाना प्रभारी को मोबाइल पर दी. दूसरे दिन सुबह में जाकर थाने में लिखित शिकायत देते हुए उसने कार्रवाई की मांग की. मामला दर्ज कर देवीपुर थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version