संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण स्थित सभी 18 दानपात्रों को बुधवार को मंदिर प्रशासन की निगरानी में खोला गया. डीसी सह मंदिर प्रशासक नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर दानपात्रों को मंदिर दंडाधिकारी डॉ विवेक कश्यप की देखरेख में खोला गया. दानपात्रों से कुल नकद राशि 19,59,565 रुपये, नेपाली मुद्रा 6875 रुपये, चांदी 750 ग्राम, सोना 23 ग्राम, एवं 1919 का एक दुर्लभ चांदी का सिक्का प्राप्त हुआ. गिनती का कार्य मंदिर प्रशासनिक भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ. गिनती के कार्य में मंदिर लेखापाल संजय सुमन सिन्हा, पारस कुमार झा, भोला भंडारी, सुबोध वर्मा, संतोष कुमार, उपेंद्र मंडल, विजय झा, संजय नारायण झा और सागर झा समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें