Sadar Hospital Deoghar: सदर अस्पताल का हाल बेहाल, छत से टपकता पानी कर रहा मरीजों को परेशान

Sadar Hospital Deoghar: बारिश में देवघर सदर अस्पताल का हाल बेहाल है. खराब ड्रेनेज सिस्टम और टूटी छत के कारण अस्पताल की छतों से पानी टपक रहा है. इससे मरीज और उनके परिजन परेशान हैं. फर्श पर पानी फैला होने के कारण दुर्घटना की संभावना है.

By Rupali Das | June 9, 2025 11:58 AM
an image

Sadar Hospital Deoghar: देवघर सदर अस्पताल को बदहाल व्यवस्था अब मरीजों के लिए आफत बन चुकी है. बारिश के मौसम में अस्पताल की छत से पानी टपकने लगा है. वहीं खराब ड्रेनेज सिस्टम के कारण परिसर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन ने कई बार जिला प्रशासन से सुधार की मांग की है. लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

ड्रेनेज सिस्टम खराब

दरअसल, सदर अस्पताल का ड्रेनेज सिस्टम खराब होने से अस्पताल से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पाती है. बारिश होने पर सदर अस्पताल के मुख्य गेट से लेकर डीएस कार्यालय तक सड़क पर काफी पानी जमा हो जाता है. इससे स्वास्थ्यकर्मियों व मरीजों को परेशानी हो रही है. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने इसे लेकर जिला प्रशासन से ड्रेनेज सिस्टम बनाने व सड़क निर्माण कराने की मांग की है, लेकिन अबतक काम हुआ नहीं है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अस्पताल की छत से पानी का रिसाव

बारिश होने पर सदर अस्पताल में भवन की छत से लगातार पानी का रिसाव होता है. इससे नीचे फर्श पर पानी जमा हो जाता है. इससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी होती है. बारिश के दौरान छत की दरारों से नीचे पानी का रिसाव होता है. इससे अस्पताल की बिल्डिंग व कार्यालय और लेवर वार्ड को जोड़ने वाले गलियारों के फर्श पर पानी फैल जाता है. इस कारण फर्श पर फिसलन हो जाती है.

दुर्घटना होने का खतरा

बताया गया कि फर्श पर फिसलन की स्थिति होने के कारण इन गलियारों से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है. यह अनहोनी को न्यौता देने जैसा है, क्योंकि इसमें फिसलकर लोग कभी भी लोग गिर सकते हैं. वहीं, लगातार नमी के कारण अस्पताल की छत भी कमजोर हो रही है. अगर समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो, दुर्घटना भी हो सकती है. इस दौरान बड़ी दुर्घटना की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

इसे भी पढ़ें

श्रावणी मेला में भक्तों को मिलेगी बेहतर सुविधा, 176 स्टैंड पोस्ट की होगी व्यवस्था

महास्नान के बाद एकांतवास में चले जायेंगे जगन्नाथ स्वामी, 15 दिनों तक नहीं होंगे महाप्रभु के दर्शन

झारखंड के इन 6 पवित्र स्थलों का है ‘धरती आबा’ से गहरा नाता

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version