ड्रेनेज सिस्टम खराब
दरअसल, सदर अस्पताल का ड्रेनेज सिस्टम खराब होने से अस्पताल से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पाती है. बारिश होने पर सदर अस्पताल के मुख्य गेट से लेकर डीएस कार्यालय तक सड़क पर काफी पानी जमा हो जाता है. इससे स्वास्थ्यकर्मियों व मरीजों को परेशानी हो रही है. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने इसे लेकर जिला प्रशासन से ड्रेनेज सिस्टम बनाने व सड़क निर्माण कराने की मांग की है, लेकिन अबतक काम हुआ नहीं है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अस्पताल की छत से पानी का रिसाव
बारिश होने पर सदर अस्पताल में भवन की छत से लगातार पानी का रिसाव होता है. इससे नीचे फर्श पर पानी जमा हो जाता है. इससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी होती है. बारिश के दौरान छत की दरारों से नीचे पानी का रिसाव होता है. इससे अस्पताल की बिल्डिंग व कार्यालय और लेवर वार्ड को जोड़ने वाले गलियारों के फर्श पर पानी फैल जाता है. इस कारण फर्श पर फिसलन हो जाती है.
दुर्घटना होने का खतरा
बताया गया कि फर्श पर फिसलन की स्थिति होने के कारण इन गलियारों से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है. यह अनहोनी को न्यौता देने जैसा है, क्योंकि इसमें फिसलकर लोग कभी भी लोग गिर सकते हैं. वहीं, लगातार नमी के कारण अस्पताल की छत भी कमजोर हो रही है. अगर समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो, दुर्घटना भी हो सकती है. इस दौरान बड़ी दुर्घटना की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
इसे भी पढ़ें
श्रावणी मेला में भक्तों को मिलेगी बेहतर सुविधा, 176 स्टैंड पोस्ट की होगी व्यवस्था
महास्नान के बाद एकांतवास में चले जायेंगे जगन्नाथ स्वामी, 15 दिनों तक नहीं होंगे महाप्रभु के दर्शन
झारखंड के इन 6 पवित्र स्थलों का है ‘धरती आबा’ से गहरा नाता