संवाददाता, देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के पिपरा मोड़ के पास अवैध रूप से बालू लेकर तेज गति से जा रहा ट्रैक्टर पलट गया. इस घटना में टैक्टर का चालक घायल हो गया. वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ट्रैक्टर मालिक ने चालक को भगा दिया. पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आयी है. बताया जा रहा है कि सुबह 6:30 बजे विश्वानी गांव का ड्राइवर चांदन नदी में बगैर चालान के ट्रैक्टर में बालू लोड कर देवघर शहर की ओर ले जा रहा था. ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज थी कि पिपरा मोड़ में ड्राइवर टर्न नहीं ले पाया व ट्रैक्टर पलट गया. घटना में चालक ने किसी तरह कूदकर जान बचायी. इसी बीच ट्रैक्टर मालिक पहुंचे व चालक को वहां से भगा दिया. पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. शनिवार को भी पिपरा मोड़ के पास रढ़िया गांव का ड्राइवर बालू लोड ट्रैक्टर तेज गति से लेकर भाग रहा था, जब रिखिया थाना के पुलिस बलों ने ट्रैक्टर को रोकना चाहा तो पुलिस बलों को ही कुचलने का प्रयास किया. गया पुलिस बलों ने भाग कर अपनी जान बचायी थी. ट्रैक्टर ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस मामले में रढ़िया गांव के ट्रैक्टर मालिक व ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
संबंधित खबर
और खबरें