Deoghar News : तेजी से जा रहा बालू लोड ट्रैक्टर पलटा, चालक घायल

रिखिया थाना क्षेत्र के पिपरा मोड़ के पास अवैध रूप से बालू लेकर तेज गति से जा रहा ट्रैक्टर पलट गया. इस घटना में टैक्टर का चालक घायल हो गया.

By AMARNATH PODDAR | June 9, 2025 10:18 PM
an image

संवाददाता, देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के पिपरा मोड़ के पास अवैध रूप से बालू लेकर तेज गति से जा रहा ट्रैक्टर पलट गया. इस घटना में टैक्टर का चालक घायल हो गया. वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ट्रैक्टर मालिक ने चालक को भगा दिया. पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आयी है. बताया जा रहा है कि सुबह 6:30 बजे विश्वानी गांव का ड्राइवर चांदन नदी में बगैर चालान के ट्रैक्टर में बालू लोड कर देवघर शहर की ओर ले जा रहा था. ट्रैक्टर की रफ्तार इतनी तेज थी कि पिपरा मोड़ में ड्राइवर टर्न नहीं ले पाया व ट्रैक्टर पलट गया. घटना में चालक ने किसी तरह कूदकर जान बचायी. इसी बीच ट्रैक्टर मालिक पहुंचे व चालक को वहां से भगा दिया. पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. शनिवार को भी पिपरा मोड़ के पास रढ़िया गांव का ड्राइवर बालू लोड ट्रैक्टर तेज गति से लेकर भाग रहा था, जब रिखिया थाना के पुलिस बलों ने ट्रैक्टर को रोकना चाहा तो पुलिस बलों को ही कुचलने का प्रयास किया. गया पुलिस बलों ने भाग कर अपनी जान बचायी थी. ट्रैक्टर ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस मामले में रढ़िया गांव के ट्रैक्टर मालिक व ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

80 फीसदी ड्राइवरों के पास लाइसेंस नहीं, अंधाधुंध तरीके से चलते हैं ट्रैक्टर

रिखिया थाना क्षेत्र में चांदन नदी से बालू लेकर चलने वाले ट्रैक्टर चालक काफी तेज गति से वाहन को चलाते हैं. पुलिस की सख्ती के बाद भी इसमें लगाम नहीं है. बताया जाता है कि इस इलाके में बालू व मिट्टी लोड कर ट्रैक्टर चलाने वाले 80 फीसदी ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है, बावजूद परिवहन विभाग के स्तर से कभी छापेमारी अभियान नहीं चलाया जाता है. ट्रैक्टर में बालू व मिट्टी लोड कर चलने वाले ड्राइवरों के ड्राइविंग लाइसेंस भी जांच नहीं होती है.

पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त, तेज रफ्तार से हुआ हादसा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version