deoghar news : देवघर झामुमो की कमान फिर से संजय शर्मा को, सचिव बनाये गये दिनेश्वर किस्कू

झारखंड मुक्ति मोर्चा देवघर जिले की कमान फिर से संजय कुमार शर्मा को मिली है. झामुमो के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कार्यालय आदेश जारी कर देवघर जिला समिति के नामों की घोषणा की है.

By Sanjeet Mandal | March 29, 2025 9:19 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : झारखंड मुक्ति मोर्चा देवघर जिले की कमान फिर से संजय कुमार शर्मा को मिली है. झामुमो के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कार्यालय आदेश जारी कर देवघर जिला समिति के नामों की घोषणा की है. जारी सूची के मुताबिक अध्यक्ष श्री शर्मा के अलावा नवल हेंब्रम, इश्तियाक मिर्जा और तेजनारायण वर्मा को उपाध्यक्ष, दिनेश्वर किस्कू को सचिव और मनोज दास को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. महासचिव ने नवगठित जिला समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिला समिति के विस्तार के लिए पदाधिकारियों के नामों की अनुशंसा की कार्यवाही पुस्तिका की छाया प्रति संलग्न कर भेजें ताकि विचारोपरांत जिला समिति का पूर्ण गठन किया जा सके.

संजय शर्मा के जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

संजय कुमार शर्मा को पुन: देवघर झामुमो का अध्यक्ष बनाये जाने पर सुभाष चौक स्थित बैजनाथ विहार के सभागार में केंद्रीय समिति सदस्य सुरेश साह, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष नीलम देवी, देवघर महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी, महानगर सचिव मृत्युंजय राउत, वैभव चंद्रवंशी, विपिन देव, अनीश कुमार, विक्रम सिंह राठौड़, मंजू देवी, प्रवीण नरौने, पंकज पासवान, सुमित सोरेन, संजय मेहरा, प्रमोद चौधरी, डीके पांडेय, खगेश्वर यादव, मनोज कुमार, रंजन गुप्ता, यशराज गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने संजय शर्मा को माला पहनकर और बुके देकर बधाई दी. मौके पर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया.

-नवल हेंब्रम, इश्तियाक मिर्जा और तेजनारायण वर्मा बनाये गये उपाध्यक्ष व मनोज दास कोषाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version