Deoghar News : 23 से 30 मार्च तक केकेएन स्टेडियम में लगेगा सरस मेला

केकेएन स्टेडियम में 23 से 30 मार्च तक सरस मेले का आयोजन होगा. सरस मेले में स्वयं सहायता समूह की दीदियों के साथ स्थानीय कामगारों को बेहतर मंच मिलेगा.

By AMRENDRA KUMAR | March 11, 2025 9:25 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : केकेएन स्टेडियम में 23 से 30 मार्च तक सरस मेले का आयोजन होगा. सरस मेले में स्वयं सहायता समूह की दीदियों के साथ स्थानीय कामगारों को बेहतर मंच मिलेगा. इस मेले की तैयारी को संबंधित विभाग के अधिकारी अंतिम रूप दें. उक्त निर्देश डीसी विशाल सागर ने मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिया. उन्होंने जानकारी दी कि सरस मेला में लगभग 100 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे, जिसमें स्वयं सहायता समूह की दीदियों, स्थानीय कामगारों एवं हूनरमंद समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को बेचने का एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराया जायेगा. मेले माध्यम से एक की छत के नीचे विभिन्न राज्यों, जिला एवं देवघर के स्थानीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा.उन्होंने कहा कि सरस मेले का मुख्य उदेश्य आजीविका समूह के प्रोडक्ट को बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है, ताकि उनके आर्ट एंड क्राफ्ट से लोगों को रू-ब-रू कराया जा सके. मेले में हर दिन विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल होंगे, ताकि मेले का भव्य आयोजन किया जा सके. बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, एनडीसी शैलेश कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, कोषागार पदाधिकारी राकेश कुमार, डीपीओ मुकेश कुमार, जेएसएलपीएस की राज्यस्तरीय टीम, डीपीएम, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे. -स्वयं सहायता समूह की दीदियों के साथ स्थानीय कामगारों को बेहतर मंच मिलेगा : डीसी

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version