जलदूत एप पर सिंचाई कूप की स्थिति अपलोड करें : बीडीओ

सारठ बीडीओ ने पंचायत कर्मियों संग की मनरेगा कार्यों की समीक्षा

By MITHILESH SINHA | June 3, 2025 10:21 PM
an image

सारठ. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने पंचायत कर्मियों संग बैठक की. बैठक में पंचायतवार कार्य वित्त योजनाओं की समीक्षा की गयी. साथ ही पूर्व में चल रही लंबित सिंचाई कूप, डोभा समेत अन्य मिट्टी से संबंधित कार्यों को पूर्ण करते हुए बंद करने का निर्देश दिया. साथ ही मनरेगा से निर्मित सिंचाई कूप गहराई की माप जल दूत एप से माॅनसून के पहले अपलोड करने का निर्देश दिया गया, जिससे क्षेत्र के भूमि जलस्तर व सिंचाई के लिए उपलब्ध जल का आकलन किया जा सके. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत आम बागवानी योजना में गड्ढा खुदाई का कार्य पूरा करने व कार्य अनुसार मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया. परकोलेशन टैंक, नाडेप टैंक योजनाओं की स्वीकृति यथा शीघ्र करने की कार्रवाई करें, बीडीओ ने पीएम व अबुआ आवास योजना के लाभुकों को मनरेगा मद से दी जाने वाली मजदूरी का कम भुगतान होने के कारण रोजगार सेवकों को निर्माण कार्यानुसार मजदूरी भुगतान करने सख्त निर्देश दिया गया. मौके पर बीपीओ डेविड गुड़िया, बीपीआओ श्रीकांत मंडल, पंचायत सचिव सुबल मंडल, मो अजहर, उमेश सिंह, रोजगार सेवक नरेंद्र कुमार, हृदय नारायण, अब्दुल हन्नान, मो इम्तियाज, प्रवीर कुमार, सुधांशु शेखर, मुकेश कुमार, नीरज कुमार समेत मनरेगा कर्मी मौजूद थे. ———- सारठ बीडीओ ने पंचायत कर्मियों संग की मनरेगा कार्यों की समीक्षा बीडीओ ने समीक्षात्मक बैठक में दिया निर्देश: परकोलेशन टैंक व नाडेप योजनाओं को स्वीकृति करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version