सारठ बाजार. थाना क्षेत्र के फुलडोभा गांव के समर यादव के घर में आठ नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट कर अलमीरा तोड़ कर 52 हजार नकद, चांदी का जेवर समेत अन्य समान साथ ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर पीड़ित समर यादव ने थाने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. समर यादव ने आवेदन में कहा कि बुधवार रात करीब नौ बजे अपने परिवार के साथ घर में बैठे थे. इसी बीच को आठ नकाबपोश बाइक से आया और बाइक को घर से बगल में खड़ी कर हाथ में पिस्तौल लेकर घर में घुस गया और सीने पर सटा दिया. कहा कि हो हल्ला करने जान से मार देंगे. हम दंपती के साथ मारपीट कर घर का समान इधर-उधर फेंक दिया. वहीं, गोदरेज तोड़फोड़ कर उसमें रखी चांदी का मठिया, गले की चेन और 52 हजार नकद समेत अन्य समान साथ ले गया.
संबंधित खबर
और खबरें