सारठ . कल्याण विभाग के तत्वावधान पर 2024-25 सत्र में आठवी कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को रामचरण सिंह मध्य विद्यालय बामनगामा में समारोह आयोजित कर 17 स्कूलों के 414 छात्रों के बीच विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने उन्नति का पहिया साइकिल का वितरण किया. कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीसिंह ने कहा बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर झारखंड सरकार कृत संकल्पित है. महज संयोग है कि आज से सत्र का शुभारंभ हो रहा है और आपको साइकिलें दी गयीं हैं. साइकिल मिलने से विद्यालय पहुंचने में सुविधा होगी, सभी बच्चे समय पर विद्यालय पहुंचे और मन लगाकर पढ़ाई करें. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पुस्तक, यूनिफार्म, बैग, कापी बच्चों को उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. कोरोना काल के बाद इस बार से सत्र पूर्व की भांति शुरू हो रहा है, साथ ही अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें. शिक्षा के जरिये आपके बच्चे आगे बढ़ेंगे. सेवानिवृत्त शिक्षक हृदय नारायण राय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिलीप कुमार राय ने किया. मौके पर मुखिया इंद्रदेव सिंह,बीडब्ल्यू शशांक शेखर, बीपीओ उदय शंकर राय, बीआरपी मनोज कुमार राय, सीआरपी ललन कुमार राय, प्रभारी प्रधानाध्यापक विमल कुमार पांडेय, कुंदन कुमार लस्कर, संजय कुमार, शिक्षक आदित्य कुमार, मोहन चंद्र दास, महेश कुमार, मोहसिन आलम, विष्णुदेव मरांडी, विद्याधर मिश्रा, व्यास प्रसाद राय समेत कई मोजूद थे. *उन्नति का पहिया प्राप्त कर खुश हुए बच्चे , समय पर विद्यालय पहुंचने में बच्चों को होगी सुविधा : विधायक
संबंधित खबर
और खबरें