80 लाख से होगा तालाब का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण : विधायक

सारठ विधायक ने रखी आधारशिला

By RAMAKANT MISHRA | April 18, 2025 10:37 PM
an image

सारठ बाजार. प्रखंड के चरकमारा गांव में लघु सिंचाई विभाग से 80 लाख की लागत से तालाब जीर्णोद्धार का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक उदयशंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने किया. विधायक ने कहा कि लघु सिंचाई रूपांकन प्रमंडल दुमका शिविर देवघर की ओर से 80 लाख की लागत से 9 एकड़ में फैला तालाब का जीर्णोद्धार से किसानों को फसल सिंचाई में सुविधा होगी. साथ ही किसानों को मछली पालन कर जीविकोपार्जन करने का अवसर मिलेगा. तालाबों में जल के ठहराव से जलस्तर में भी बढ़ोतरी होगी. विधायक ने लोगों से वर्षा जल संचय करने का आग्रह किया है. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्रियों का भी वितरण किया. विधायक ने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने की बात कही. मौके पर जेई मनीष राय, मुखिया प्रमोद राय उर्फ मंटू राय, सियाराम राय, समाज सेवी सह पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी संजय राय, राजू राय, आशुतोष राय, प्रशांत कुमार, राजेश राय, विवेक सिंह, जितेंद्र राय समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version