पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव गांव पहुंचते ही परिजन हुई मूर्छित, गमगीन हुआ माहौल
सारठ विधायक मृतक के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना
By UDAY KANT SINGH | May 4, 2025 10:40 PM
पालोजोरी. जिले के खागा थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशबथान गांव निवासी सोनाराम मरांडी के पुत्र अजय मरांडी का शव रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही गांव पहुंचा, जिससे गांव का माहौल गमगीन हो गया. अजय मरांडी का पार्थिव शरीर को देखकर उसके पिता सोनाराम मरांडी व पत्नी सुमित्रा हेंब्रम दहाड़ मारते हुए रोने लगे और दोनों मूर्छित होकर गिर पड़े. गांव के अन्य लोगों ने सुमित्रा और सोनाराम को पानी का छींटा मारकर होश में लाया. पुत्र का शव देखकर पिता की हालत काफी गंभीर हो गयी थी. परिजनों ने सोनाराम को खटिया पर लिटाकर उन्हें सांत्वना दिया. वहीं, पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. जानकारी हो कि महेशबथान गांव के सोनाराम मरांडी के 25 वर्षीय पुत्र अजय मरांडी की मौत सिरसिया पहाड़ी के पास शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गयी थी. परिजनों के अनुसार अजय मरांडी अपने ससुराल सिरसिया से बाइक में सवार होकर वापस अपना घर लौट रहा था. इसी क्रम में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी थी. इस संबंध में कुछ लोगों का कहना है कि अजय के बाइक में किसी ट्रैक्टर ने टक्कर मारी थी और ट्रैक्टर लेकर वहां से फरार हो गया था. घटना के बाद खागा पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अजय को उठा कर इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी पहुंचाया था. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया था. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद अजय का शव परिजनों को सौंप दिया.
विधायक मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया:
सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह मृतक के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि दुः ख की इस घड़ी में वे परिजनों के साथ खड़े हैं. परिवार को प्रावधान के अनुरूप सभी तरह की सरकारी सहायता व उचित मुआवजा दिलाई जायेगी. मृतक अजय परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. उन्होंने सीओ अमित कुमार भगत से मोबाइल में बात कर जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा के तौर पर तत्काल एक लाख रुपये देने का निर्देश दिया. साथ ही मृतक के विधवा सुमित्रा हेंब्रम को पेंशन सहित अन्य सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही इंश्योरेंस क्लेम का पैसा भी दिलाने की बात कही. इसके अलावा क्रशर संचालक के साथ वार्ता कर क्रशर संचालक की ओर से भी मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात कही.
दुर्घटना मामले की होगी जांच
विधायक उदय शंकर सिंह ने मौके पर मौजूद खागा थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि दुर्घटना की जांच कर दोषी की पहचान करें. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में मौत के बाद लोगाें का कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर दोषी का सजा देगी. उन्होंने मौत के बाद महेशबथान स्थित क्रशर को जलाना घटिया हरकत बताया. लोगों को जोश में होश नहीं खोना चाहिए. कहा कि दोषी बचे नहीं ऐसी जांच होनी चाहिए. मौके पर मुखिया हेमलाल हेंब्रम, पूर्व मुखिया देवेंद्र मुर्मू मौजूद थे.
अजय के पार्थिव शरीर देख पिता व पत्नी हुई मूर्छित मृतक के परिजनों को प्रावधान के अनुरूप हर संभव सरकारी सहायता दिलाई जाएगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .