पालोजोरी. 30 जून को हूल दिवस पर पालोजोरी के बगदाहा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसकी तैयारियों को लेकर सिदो कान्हू हूल महासम्मेलन समिति बगदाहा के सदस्य स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूप रेखा को अंतिम रूप में देने में जुटे हुए हैं. बुधवार को सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 6 महिलाओं के गु्रप नृत्य प्रतियोगिता, 108 नेठुआ नृत्य व दो दलोें का रात्री में आर्केस्ट्रा होगा. जानकारी हो कि इस अवसर पर सिदो मुर्मू के गिरफ्तारी स्थल मानपुर से बगदाहा तक रथ यात्रा निकाली जाती है. सहित अन्य लोगों ने बताया कि हुल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य प्रतियोगिता, नेठुआ नाच सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित होगा. इसकी तैयारियों को लेकर विधायक चुन्ना सिंह ने कमेटी के सदस्यों से बात करते हुए कहा कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए सभी लोग जुट जाएं. मौके पर आदिवासी प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा.मौके पर कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुखिया देवेन्द्र मुर्मू, युधिष्ठीर प्रसाद सिंह यादव, बगदाहा मुखिया गोलक बिहारी यादव, सुबेश मुर्मू, दिलीप मरांडी, मुन्ना मुर्मू, सुमन चौधरी, ओमप्रकाश यादव, मनु मुर्मू, दीपक सिंह मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : सारठ विधायक ने हूल दिवस की तैयारियों का जायजा लिया कार्यक्रम में विस अध्यक्ष, मुख्यमंत्री व दुमका सांसद भी लेंगे हिस्सा
संबंधित खबर
और खबरें