सारवां. ब्लॉक में बुधवार को बीडीओ रजनीश कुमार ने बीएलओ व सुपरवाइजरों के साथ एक बैठक की. इसमें मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की तैयारी को लेकर बीडीओ ने बीएलओ व सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया. कहा कि पुनरीक्षण के दौरान पहचान पत्र संग रखे. गणना में ध्यान रखें कि वे भारत के नागरिक हों. साथ ही घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन के दौरान दस्तावेज की जांच अवश्य करें. वहीं, पासपोर्ट, सरकारी पहचान पत्र, पेंशन भुगतान आदेश, केंद्र या राज्य सरकार द्वारा 1.7.1987 के पूर्व की पहचान प्रमाण या दस्तावेज, स्वैच्छिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, वन अधिकार प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर, पारिवारिक रजिस्टर, भूमि का दस्तावेज या मकान आवंटन का दस्तावेज में से कोई भी एक दस्तावेज की सत्यापित अवश्य कर लें. उन्होंने कहा कि तय समय सीमा के भीतर अपना भरा हुआ गणना प्रपत्र जमा करें . वहीं, असमर्थ हो तो दावे आपत्ति अवधि समावेशन के लिए निर्धारित घोषणा प्रपत्र छह दाखिल कर सकते हैं. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, सुपरवाइजर सुनील कुमार झा, आशीष कुमार दुबे, वसंत ठाकुर, प्रमिला देवी, गीता कुमारी सिंह, सविता देवी, कुमारी रेनू, पुष्पा दास, रीना देवी, सरस्वती देवी, कुमारी अंजू, इंदू देवी, ललिता देवी, सुमन यादव, सुमित्रा वर्मा, माधुरी देवी, अर्चना राय, रिंकू देवी, रेखा देवी, आसा देवी, विभा कुमारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें