सारवां. श्रावण माह की दूसरी सोमवारी व कामिका एकादशी पर क्षेत्र के शिवालयों में सोमवार अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए शिवभक्तों का तांता लगा रहा, जो अनवरत रूप से दोपहर तक चलता रहा. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ व मां पार्वती को कांचा जल, गंगा जल, बिल्व पत्र के साथ अक्षत, चंदन और विभिन्न प्रकार के फल अर्पित कर पूजा-अर्चना की और परिवार की खुशहाली व समृद्धि की कामना की. वहीं, बाबा दुःखियानाथ महादेव मंदिर सारवां, बाबा मनकेश्वरनाथ वनवारिया, भूतनाथ महादेव मंदिर तुतरा पहाड़ी, बाबा देव पहरीनाथ, बैजनाथपुर शिवालय, लश्करडीह शिव मंदिर, डकाय दुबे बाबा मंदिर, सीमांचल क्षेत्र के बाबा झारखंडीनाथ महादेव मंदिर में सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मान्यता है कि कामिका एकादशी व्रत करने से मनुष्य के सभी कष्ट और परेशानी दूर होती है. साथ ही भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
संबंधित खबर
और खबरें