विश्व पर्यावरण दिवस पर किया जायेगा पौधरोपण

सारवां में नमामि गंगे कार्यक्रम को लेकर हुई विशेष बैठक

By LILANAND JHA | June 3, 2025 7:37 PM
an image

सारवां. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों व कर्मियों के साथ एक बैठक की. बैठक में बीडीओ रजनीश कुमार ने आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में विशेष आयोजन को लेकर चर्चा की. इस अवसर पर पंचायतों में प्रभात फेरी, हस्ताक्षर अभियान, साफ-सफाई अभियान, पौधरोपण, रंगोली के साथ जल स्रोत के पास संध्या आरती करने को कहा गया. साथ ही पंचायतों से दो विशेष कार्यक्रम की सूची ली गयी. वहीं, बीडीओ ने पीएम आवास व अबुआ आवास निर्माण कार्य की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों के खाते में पैसा पहुंच गया है. उनसे संपर्क कर खेती से पूर्व कार्य करवाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील टोप्पो ने कहा कि विभाग की ओर से वर्ष 2025 एवं 2026 की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आबादी के अनुसार क्लस्टर बनाया जायेगा, जिसमें 10 से 12 गांव होंगे और 500 परिवार होगा. इस दौरान एसबीआइ के अमित कुमार मोदी ने बताया कि कृषि उत्पादन से संबंधित रोजगार के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं. इसमें किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई हो तो संपर्क करें. मौके पर बीएओ विजय कुमार देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, बीपीओ अनूप कुमार राय, मुखिया उपेंद्र राय, सुलेखा देवी, मुबारक अंसारी, बीटीएम आशीष दुबे, जेएसएस प्रमोद कुमार, शालिनी कुमारी, संजय मंडल, मोइन अंसारी, विक्रम कुमार, मनोज यादव, वीरेंद्र यादव, प्रमोद दास, दिवाकर वर्मा, मंटू सिंह, सरलू पासवान, विकास सिंह, दीपांशु पांडे, सुनील यादव आदि मौजूद थे. ———— सारवां में नमामि गंगे कार्यक्रम को लेकर हुई विशेष बैठक नमामि गंगे कार्यक्रम को लेकर हुई विशेष बैठक दिया निर्देश

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version