Sarkari Naukri: देवघर जिले के आठ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के लिए अस्थायी एवं अल्पकालीन संविदा के आधार पर 15 पूर्णकालिक शिक्षिका एवं एक महिला लेखापाल की नियुक्ति के लिए दोबारा विज्ञापन निकाला जायेगा. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी तक पूरी की जानी है. यह बहाली प्रक्रिया नवंबर 2022 में शुरू की गयी थी, जिसमें अभ्यर्थियों को झारखंड के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों से इंटर व प्लस-2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य बताया गया था. लेकिन, हाईकोर्ट से याचिका निरस्त होने के बाद अभ्यर्थियों की झारखंड से मैट्रिक-इंटर करने वाली शर्त को हटा दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें