सारवां. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत ब्लॉक में मंगलवार को बीएचओ डॉ सुनील टोप्पो की देखरेख में कुक्कुट पालन को लेकर चूजा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड क्षेत्र के पहारिया, बंदाजोरी पंचायत के चयनित चार लाभुकों के बीच 2000 कुक्कुट चूजा के साथ दाना, दवा, जग आदि का वितरण किया गया. वहीं, डॉ टोप्पो ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना उद्देश्य है. इस अवसर पर समाजसेवी उमाकांत मंडल, विजय हांसदा, एआइ कार्यकर्ता मदन दास, संजय दत्त, अजीत कुमार, प्रमोद पासवान, तिरफ मांझी, चतुरानंद यादव, दिलीप यादव, मो ताल्हा आदि मौजूद थे .
संबंधित खबर
और खबरें