कुर्बानी की ईद पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मांगी अमन चैन की दुआ

सारवां के ईदगाह में अकीदतमों ने ईद-उल-अजहा की नमाज की

By LILANAND JHA | June 7, 2025 7:04 PM
an image

सारवां. प्रखंड के ईदगाहों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मौलाना की देखरेख में ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज शनिवार सुबह अता की. इसके पूर्व नये परिधान पहन कर बड़ी अकीदतमंद क्षेत्र के भंडारो, दोंदिया, खरकना, गोपालपुर, घसको, जियाखाड़ा, सुरसुरा, नावाडीह, नोखेता, लालुवाडीह, डहुवा, ऊपरबहियारी, गंभरिया, बरमोत्रा, पत्थरचपटी बेहराकनारी ईदगाहों को पहुंचे, जहां सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी. इसके बाद एक-दूजे से गले मिलकर मुबारकबाद दी. वहीं, मौलाना रियासत अंसारी ने कहा कि कुर्बानी अल्लाह के प्रति समर्पण के साथ त्याग समभाव और सहयोग को बढ़ावा देती है. मौके पर मुखिया मुबारक अंसारी, मो गुलाम मुस्तफ़ा, इकरामूल अंसारी, सइफ चौधरी, तैयब चौधरी, जफरोज आलम, अफसर चौधरी, नसीम खान, मुस्तफा, अफजल, मोबिन अंसारी, जाकिर हुसैन, इश्तेहार चौधरी, अफताव अंसारी, मिस्टर जिन्ना, निसार अख्तर, मकसूद आलम, आजाद चौधरी, रिजवान अहमद, मुख्तार अब्बास, असलम आदि अकीतदमंद मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version