सारवां. बकरीद त्योहार को लेकर बुधवार को थाना परिसर में सीओ राजेश साह और बीडीओ रजनीश कुमार की संयुक्त देखरेख में शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान उपस्थिति सदस्यों से राय ली गयी. इस दौरान आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद त्योहार मनाने का निर्णय लिया. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर मणिलाल राणा ने कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें, ऐसी कोई भी सूचना हो तो प्रशासन को दें. इस दौरान कहा कि वाट्सएप पर कोई भी मैसेज भेजने से पहले उसकी गुणवत्ता को सुनिश्चित कर लें. वहीं, जनप्रतिनिधियों की मांग पर प्रशासन ने बकरीद पर्व के दिन गश्ती करने का आश्वासन दिया. मौके पर मुखिया मुबारक अंसारी, भाजपा के बलराम पोद्दार, पंसस दिलीप यादव, मौलाना रियासत अंसारी, बशीर अंसारी, सोहराब अंसारी, गणेश चौरसिया, एएसआइ किरण बास्की, बैंजा उरांव, बी राम, सुखराम नाग आदि मौजूद थे. —— सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने की अपील की व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने से पहले सुनिश्चित करें: बीडीओ
संबंधित खबर
और खबरें