प्रमुख संवाददाता, देवघर : राजकीय श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को सुविधा व सुरक्षा में कोई खामियां दिखे, उन्हें कोई भी परेशानी हो, तो क्यू आर कोड स्कैन कर शिकायत करें, त्वरित समाधान होगा. उक्त जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी. उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में जगह-जगह क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा उपलब्ध है. इसलिए कांवरिये दुम्मा से लेकर खिजुरिया और शहरी मेला क्षेत्र और बाबा मंदिर तक जहां चाहें क्यू आर कोड का इस्तेमाल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इस सुविधा के लिए बारकोड स्कैन करते ही गूगल पेपर खुलेगा. उसमें शिकायत करने का ऑप्शन आयेगा. शिकायत भरने के बाद जरूरत हो तो तस्वीर भी साझा कर दें. शिकायत मिलते ही कुछ ही मिनटों की देरी में मेला में प्रतिनियुक्त टीम वहां पहुंच जायेगी. सिस्टम को इस तरह विकसित किया गया है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें