मधुपुर. स्थानीय कोर्ट मोड़ स्थित डाॅ भीमराव आंबेडकर प्रतिमा स्थल के निकट रविवार को अनुसूचित संघर्ष समिति के सदस्यों ने बैठक की. बैठक में महिला मोर्चा कमिटी का चयन किया गया, जिसमें अध्यक्ष इंद्राणी देवी व उपाध्यक्ष संजू देवी को मनोनीत किया गया. जबकि महासचिव अनीता देवी, सचिव मीणा देवी, सचिव कविता देवी, कोषाध्यक्ष मंजु देवी व संगठन सचिव निर्मला देवी को मनोनीत किया गया. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में माया देवी, किरण कुमारी व निर्जला देवी का चयन किया गया. बैठक में शिबू सोरेन व प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन को जल्द स्वस्थ होने की कामना की गयी. बताया कि मंत्री हफीजुल दलित, आदिवासी व कमजोर गरीब के नेता है. उन्हें जल्द स्वस्थ होकर लौटने का इंतजार कर रहे हैं. मौके पर अनुसूचित संघर्ष समिति के संस्थापक सह अध्यक्ष प्रकाश दास, संगठन प्रभारी जयदेव मेहरा, पंकज दास, सुनील दास, राजा रजक, अनिल दास, रंजन पासवान, राजेश दास, बृजनंदन दास, सुमित दास, सीता देवी, शोभा देवी, पूनम देवी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें