देवघर में स्कूल बसों के लिए डीटीओ ने तय किया वन-वे रूट, वन-वे का टाइम भी कर दिया फिक्स

देवघर में सड़क जाम से निबटने के लिए डीटीओ ने स्कूलों के प्रबंधकों के साथ बैठक की और कहा कि स्कूल वाहनों को वन-वे रूट पर ही चलना चाहिए. इसके लिए रूट भी जारी कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2024 10:36 PM
an image

Table of Contents

देवघर में बुधवार को साढ़े 12 बजे से लेकर एक बजे तक डीटीओ अमर जॉन आईंद ने जाम की समस्या को लेकर बाजला चौक व आसपास इलाके के स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक की. बैठक में वनवे के बाद भी स्कूल बस के लौटने के वक्त लगने वाले जाम पर चर्चा की गयी.

देवघर डीटीओ की बैठक में आए कई तरह के सुझाव

बैठक में बसों को संचालित करने के लिए कई तरह के सुझाव आये. तय हुआ कि छुट्टी के बाद कोई भी स्कूल बस बाजला चौक होते हुए नहीं जाये. इसका प्लान तैयार कर लिया गया है और एक ट्रायल भी किया जाएगा. डीटीओ ने बताया कि एसडीएम द्वारा तय वनवे रूट का पालन होगा. स्कूल बसों को छुट्टियों के बाद दोबारा बाजला चौक नहीं आना पड़े, इसके लिए प्लान तैयार किया गया है.

सत्संग की ओर जाने वाली बसें बायपास से जायेंगी

बताया गया कि संत फ्रांसिस स्कूल की बसें छुट्टियों के बाद बरियारबांधी होते हुए देवसंघ रोड जायेगी. सत्संग की ओर जाने वाली बसें बायपास से जायेंगी. देवघर शहर की ओर आने वाली बसों को कुंडा मोड़ से मोड़ा जायेगा. ब्लू बेल्स, एसकेपी, देवसंघ तथा डीएवी हाइस्कूल की बसों को की उधर से ही लौटने के दौरान संचालित करने पर विचार किया जा रहा है.

मेडिकल संस्थान को भी जारी किया जाएगा नोटिस

मेडिकल संस्थान को भी नोटिस दिया जायेगा कि वे स्कूल टाइम में रोड किनारे वाहन पड़ाव बनने नहीं दें. लौटने के दौरान छोटे वाहनों को सुभाष चौक से बैद्यनाथ धाम स्टेशन तथा पुरनदाहा और शंख मोड़ के रास्ते का उपयोग करना होगा.

Also Read : देवघर : नमाज पढ़कर टहल रहे 5 लोगों को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कुचला, एक की मौत

निजी वाहनों और टोटो चालकों के लिए भी समान नियम

सभी निजी वाहनों तथा टोटो चालकों के लिए भी यही नियम रहेगा. लेकिन दोपहिया वाहनों को इससे मुक्त रखा जायेगा. बैठक में स्कूल प्रबंधन के प्रतिनिधि, प्रधान लिपिक संजय कुमार दास सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार आदि मौजूद थे.

बाजला चौक के आसपास सुबह छह बजे से नौ बजे तक वन-वे

एसडीओ के निर्देश पर अब स्कूल टाइम में बाजला चौक के आसपास इलाके में सुबह छह बजे से लेकर नौ बजे तक नो इंट्री जोन तथा वन-वे रहेगा. एसडीओ सागरी बराल ने कहा है कि बाजला चौक के आसपास शैक्षणिक क्षेत्र एवं स्वास्थ्य संबंधित क्षेत्र होने के वजह से हमेशा वाहनों का जाम की समस्या उत्पन्न होती है.

Also Read : वन-वे ट्रैफिक प्लान का पालन करवायें : डीसी

रूट डायवर्ट एवं नो-इंट्री जोन बनाने का आदेश लागू

इससे आम जनता एवं स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आमजनों एवं स्कूली बच्चों को किसी प्रकार परेशानी नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए समय सुबह 06:00 बजे से 09:00 बजे तक वाहनों का वन वे रूट डायवर्ट एवं नो-इंट्री जोन बनाने का निर्देश दिया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है.

प्रशासन की ओर से जारी किया गया रूट

  • कुंडा/सारवां मोड़ की ओर से आने वाली स्कूल वाहनों का बाजला चौक, सब्जी मंडी, डीएवी. स्कूल, ट्रैक्टर शोरूम, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, शंख मोड़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.
  • कुंडा/सारवां मोड़ की ओर से आने वाली स्कूल वाहनों का बाजला चौक, संत फ्रांसीस स्कूल मोड़, संत फ्रांसिस स्कुल बाईपास रोड, शंख मोड़, होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.
  • बरमसिया/शंख मोड़/कोरियासा मोड़/देवसंघ/बिजली कोठी की ओर से आने वाले स्कूल वाहनों का बाजला चौक, संत फ्रांसिस स्कूल मोड़, संत फ्रांसीस स्कूल मुख्य गेट, संत फ्रांसीस स्कूल बाईपास रोड होते हुए पुनः शंख मोड़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.
  • बरमसिया/शंख मोड़/कोरियासा मोड़/देवसंघ/बिजली कोठी की ओर से आने वाले स्कूल वाहनों का बाजला चौक, सब्जी मंडी, डीएभी स्कूल, ट्रैक्टर शोरूम, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, पुनः शंख मोड़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.
  • टावर चौक/राज रेडियो की ओर से आने वाले स्कूल वाहन की डीएवी स्कूल, ट्रैक्टर शोरूम, सुभाष
संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version