मधुपुर. रेडक्रॉस सोसायटी अनुमंडल शाखा मधुपुर के चुनाव की स्क्रूटनी शनिवार को रिटर्निंग ऑफिसर सह सीओ यामुन रविदास, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय व बीडीओ अजय कुमार दास की देखरेख में उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी. कुल 52 नामांकन पत्रों में से 51 को योग्य पाया गया. जबकि हाजी अल्ताफ हुसैन का नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया. आरओ यामुन रविदास ने बताया कि हाजी अल्ताफ हुसैन के नामांकन पत्र में प्रस्तावक का हस्ताक्षर नहीं था. जिस कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. इस प्रकार 25 कार्यकारिणी पदों के लिए अब 51 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. 15 अप्रैल को उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. वहीं, 16 अप्रैल को मतदाता सूची तैयार की जायेगी. जबकि 20 अप्रैल को अनुमंडल कार्यालय में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा.
संबंधित खबर
और खबरें