वरीय संवाददाता, देवघर : देवीपुर थाने की पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की कर बालू लदे एक ट्रैक्टर उनलोगों के कब्जे से छुड़ाने का प्रयास किया गया. उक्त घटना 10 अप्रैल की शाम में पतारडीह घाट के समीप ही हुई है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार घटना को लेकर देवीपुर थाने में एसआइ सुधांशु प्रसाद यादव की शिकायत पर चार नामजद आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. घटनास्थल से एक आरोपित पतारडीह गांव निवासी संजय मिस्त्री को देवीपुर थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया था, जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया. मामले में संजय के अलावा उसके बेटे सोनू शर्मा, राजीव शर्मा व जसीडीह के ही गोपीडीह निवासी महेंद्र दास को आरोपित बनाया गया है. बाकी तीनों आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस उन सबकी तलाश में जुटी है. वहीं बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस थाना ले आयी. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि एसआइ सुधांशु पुलिस बलों के साथ 10 अप्रैल को दिवा गश्ती कर रहे थे, करीब 4:15 बजे सूचना प्राप्त हुई कि देवीपुर थाना अंतर्गत पतारडीह घाट से जसीडीह के तरफ से 10-15 ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे हैं. पतारडीह घाट 4:45 बजे पहुंचा, तो देखा कि 12-13 ट्रैक्टर पतारडीह घाट में अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे हैं. वहीं साथ में कुछ लोग बाइक से पुलिस की रैकी कर रहे हैं. पुलिस गाड़ी को देख सभी अपना अपना टैक्टर लेकर पतारडीह गांव के तरफ भागने लगे. पीछा करने लगा तभी उनमें से एक लाल रंग का ट्रैक्टर बालू को हाइड्रोलिक से गिराते हुए भागने लगा. सशस्त्र बल के सहयोग से घाट के पास ही घेराबन्दी कर पकड़ा गया, तभी अचानक वहां एक काला बुलेट (JH15AK 6096) से तीन व्यक्ति एवं पैदल एक व्यक्ति आया. धक्का-मुक्की कर ट्रैक्टर की चाबी छीन ली और ट्रैक्टर को लेकर गांव के तरफ भगाने लगा. पुनः पीछा कर पकडे व भाग रहे एक व्यक्ति को भी घेराबंदी कर पकड़ लिया. पकड़ाये हुए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संजय मिस्री बताया तथा भागे हुए व्यक्तियों का नाम सोनु शर्मा, राजीव शर्मा व महेन्द्र दास उर्फ मैहना बताया. यह भी कहा कि ये लोग पतारडीह घाट से रोज अवैध बालू का उठाव करते हैं और देवघर शहर में बेचते हैं. पूर्व में भी इनका ट्रैक्टर को कुंडा थाना द्वारा पकडा गया था, जिसमें इनके बेटा सोनु शर्मा द्वारा पुलिस गाड़ी पर हमला किया था और जेल भी जा चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें