गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चें देंगे रंगारंग प्रस्तुति

गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर एसडीओ ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:12 PM
an image

मधुपुर. अनुमंडल कार्यालय कक्ष में मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर आयोजित राजकीय समारोह को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के साथ एसडीओ राजीव कुमार ने बैठक की. बैठक में गणतंत्र दिवस पर डाकबंगला मैदान में अनुमंडल प्रशासन के तत्वावधान में राजकीय समारोह का आयोजन धूमधाम से किये जाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में शहर के सरकारी व गैर सरकारी स्कूली बच्चों की ओर से मार्च पास्ट, पैरेड, फैंसी क्रिकेट मैच समेत अन्य कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा. गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर पुरुष व महिला मैराथन दौड़ किये जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही मतदाता दिवस के अवसर पर अंची देवी बालिका प्लस टू विद्यालय के बच्चियों द्वारा साइकिल के साथ प्रभात फेरी निकलने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए अलग-अलग कमिटी बनाकर आयोजन जिम्मेदारी सौंपे जाने को लेकर चर्चा की गयी. गणतंत्र दिवस पर अनुमंडल, जिला व प्रदेश का नाम रौशन करने वाले बच्चों को सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा को साफ-सफाई करवाने का निर्णय लिया गया. जिस पर गणतंत्र दिवस के सुबह सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा. बेहतर आयोजन को लेकर अगली बैठक विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों साथ रखी गयी है. गणतंत्र दिवस के पूर्व फाइनल रिहर्सल डाकबंगला मैदान में आयोजित की जायेगी. वहीं, एसडीओ ने कहा कि गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर आयोजन समिति के साथ बैठक अनुमंडल के सभी पदाधिकारियों के साथ की गयी है, जिसमें सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी है. प्रत्येक साल की भांति इस साल भी जोश व धूमधाम से इसे आयोजित किया जायेगा. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, सीओ यामुन रविदास, बीडीओ अजय कुमार दास, नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू, सचिव महेंद्र घोष, डाॅ अरुण गुटगुटिया, अरविंद कुमार, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, सचिन रवानी, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैशर व संजय यादव, मोती सिंह, कन्हैया लाल कन्नू, मो शाहिद, एनुल होदा, दिनेश्वर किस्कू, शाहिद आलमी, रवि रवानी, गुड्डू दुबे, रामसेवक पासवान, मो श्याम, मो मुमताज, मुशर्रफ हुसैन, राजेश कुमार दास, अजय पाठक, मो ताज, गोल्डी खान, सुचिता घोष, राकेश वर्मा, राजा, दीपक मैसी, सबिला अंजुम, अनिल शर्मा आदि मौजूद थे. ————- गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर एसडीओ ने की बैठक गणतंत्र दिवस पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में भी फहराया जायेगा तिरंगा

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version