मधुपुर. शनिवार को अनुमंडल कार्यालय कक्ष में एसडीओ राजीव कुमार ने राजस्व संबंधित मामलो को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के सीओ व राजस्व कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान एसडीओ ने अनुमंडल क्षेत्र में राजस्व संग्रह, लंबित प्रतिवेदन, भूमि स्थानांतरण व अधिग्रहण, आपदा व उच्च न्यायालय के लंबित मामले को निष्पदित किये जाने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया. उन्होंने लंबित पड़े कार्यों को जल्द से निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को दोपहर दो बजे तक अपने कार्यालय में रहकर लोगों से मिले. उन्होंने कहा कि लोगों को किसी प्रकार कि समस्या न हो इन बातों को ध्यान में रखते हुए अंचल कार्य करें. उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों व कर्मचारियों से सुझाव भी लिया. मौके पर सीओ यामून रवि दास, मारगोमुण्डा सीओ शशि संदीप सोरेन, करौ सीओ हरी उरांव, सारठ सीआई अक्षय सिन्हा, पालजोरी सीआई कामदेव प्रसाद, सीआई अवधेश पंडित, करौं सीआई अमरेश झा, सुनील कुमार दास, प्रधान लिपिक अनूप कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें