मधुपुर. शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने नया रूट चार्ट सोमवार को जारी किया है. एसडीओ राजीव कुमार व एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद के संयुक्त हस्ताक्षर से रूट चार्ट जारी हुआ है. बताया जाता है कि पिछले दिनों जिला उपायुक्त विशाल सागर ने मधुपुर में निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया था. साथ ही गांधी चौक से डालमिया कूप तक सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था. इसी आलोक में सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए चार पहिया व दो पहिया का रूट चार्ट निर्धारित किया है. जारी रूट चार्ट के अनुसार मधुपुर शहर में आने वाले सभी छोटी-बड़ी मालवाहक वाहनों का रूट बावनबीधा स्थित ओझा मोड़ से होते हुए सोनार बंगला मछुआटांड़ -पनाहकोला- नगरपालिका रोड – थाना मोड़-कॉलेज रोड पथलचपटी से फूलदानी कुमारी रोड मातृका गली बड़ा शेखपुरा, कुंडू बंगला रोड बिजली ऑफिस रोड, एससी मुखर्जी रोड अग्रसेन भवन रोड में अपने माल का लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य करने के उपरांत पुनः इसी मार्ग से वापस होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर चले जायेंगे. निर्धारित स्थान के अलावा किसी भी अन्य स्थान पर लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य करते हुए पाये जाने पर आर्थिक दंड के साथ विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें