Deoghar news : एसडीओ करेंगे बस-ट्रक दुर्घटना की जांच, रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाकुरा-जमुनियां गांव में हुई दुर्घटना को लेकर डीसी ने जांच के आदेश दे दिया है. गाड़ी के कागजात व अन्य सभी बिन्दुओं की जांच होगी

By NIRANJAN KUMAR | July 31, 2025 2:06 AM
feature

देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाकुरा-जमुनियां गांव में हुई बस-ट्रक की टक्कर की गंभीरता को देखते हुए डीसी ने जांच का आदेश दे दिया है. इस मामले की जांच अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में किया जायेगा. जांच टीम में एसडीओ के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी, यातायात डीएसपी के साथ -साथ अन्य पदाधिकारी को भी शामिल किया गया है. हालांकि एसडीओ के अनुसार डीसी की ओर से पत्र अभी तक उन्हें नहीं मिला है. यह टीम घटनास्थल पर जाकर दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी और यह पता लगायेगी कि कहीं नियमों की अनदेखी या लापरवाही तो नहीं हुई. प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि इस दुर्घटना में गाडी चालक समेत छह श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है. वहीं 23 श्रद्धालु घायल हैं. जिसमें दो श्रद्धालु अब भी जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं. हालांकि घायलों का इलाज स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर चल रहा है. सदर अस्पताल में भर्ती दोनों घायल की स्थिति सामान्य होने के बाद बुधवार को सीएस ने सहयोग करते हुए उन्हें घर भेज दिया. इस संबंध में एसडीओ रवि कुमार ने कहा कि जांच निष्पक्ष और तथ्यपरक होगी, किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आने पर संबंधितों को बख्शा नहीं जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version