सारवां. झारखंड कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग के मुख्य अवर सचिव अबू बकर सिद्दीकी मंगलवार को देर शाम को पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के पैतृक घर कुशमाहा पहुंचे. इस दौरान बादल के पिता हरिशंकर पत्रलेख के निधन पर शोक जताया व उनकी तस्वीर पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. वहीं, उनके द्वारा बादल के साथ उनकी मां आशा देवी से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मंन्नम संजय, भूमि संरक्षण पदाधिकारी संजय चौधरी, जिला उद्यान पदाधिकारी एश राज, बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश साहा, सोनारायठाढ़ी बीस सूत्री अध्यक्ष नजाबुल अंसारी, राजेश यादव, कृष्णा पासवान, मुखिया मुबारक अंसारी, दिवाकर पासवान, पूर्व मुखिया श्रीकांत यादव, लालू यादव, अनिल राउत, गुलाम अंसारी, भागीरथ यादव, बिरेंद्र पत्रलेख, राजकुमार यादव, बीरू आदि समेत टीम बादल के सदस्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें