झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
विजिटर के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध
इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि अगले आदेश तक देवघर एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में विजिटर के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी. एयरपोर्ट टर्मिनल में यात्रियों और स्टाफ के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए एडवांस स्कैनिंग सिस्टम और प्रशिक्षित मैनपावर की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया गया. शुक्रवार से ही एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा विजिटर्स पास जारी करना बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही टर्मिनल गेट पर प्रवेश के समय और विमान में बोर्डिंग से पहले जांच की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
इसे भी पढ़ें
धनबाद से चलायी जायेगी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन, इन तीर्थस्थलों के करायेगी दर्शन
इंडिगो ने जारी की सुरक्षा गाइडलाइन
बैठक में इंडिगो एयरलाइंस को निर्देश दिया गया है कि कोई भी असामान्य चीज नजर आने पर तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा विंग को सूचना दें. एयरपोर्ट में प्रवेश के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो पहचान दस्तावेज साथ लेकर चलना अनिवार्य है. इंडिगो ने भी सभी यात्रियों के लिए सुरक्षा गाइडलाइन जारी कर दिया है, जिसके तहत यात्रियों को विमान के डिपार्चर टाइम से तीन घंटे पहले टर्मिनल बिल्डिंग में इंट्री करना होगा. इसके साथ ही यात्रियों के लिए हैंड बैग के वजन की अनुमति भी केवल सात किलो ही रहेगी.
इसे भी पढ़ें
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रांची में मिलिट्री इंटेलिजेंस और एटीएस की छापेमारी, सेना की नकली वर्दी और कपड़े बरामद
नक्सल प्रभावित जिलों की लिस्ट से रांची और गुमला बाहर, केंद्र ने भेजा गृह सचिव और डीजीपी को पत्र
मंईयां सम्मान योजना पर आया बड़ा अपडेट, लाभुकों को मिलेगी मार्च तक की बकाया राशि
झारखंड में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट, रोकथाम के लिए सभी एसपी को मिला टास्क