भारत-पाक तनाव के बीच बढ़ायी गयी देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा, डिपार्चर टाइम से तीन घंटे पहले होगी इंट्री

Deoghar: भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव को देखते हुए शुक्रवार को देवघर एयरपोर्ट में आंतरिक सुरक्षा को लेकर बैठक की गयी. इस दौरान टर्मिनल बिल्डिंग में विजिटर के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दी गयी. अब यात्रियों की डिपार्चर टाइम से तीन घंटे पहले इंट्री होगी.

By Rupali Das | May 10, 2025 11:49 AM
an image

देवघर, अमरनाथ पोद्दार: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध को लेकर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने देश भर के सभी एयरपोर्ट और एयरलाइंस को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. बीसीएएस के निर्देश पर देवघर (Deoghar) एयरपोर्ट में भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. शुक्रवार को देवघर एयरपोर्ट में आंतरिक सुरक्षा को लेकर बैठक की गयी. देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरएस सैनी की अध्यक्षता में झारखंड पुलिस के सुरक्षा अधिकारी, एयरपोर्ट अथॉरिटी के सुरक्षा अधिकारी और इंडिगो के अधिकारियों की बैठक हुई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विजिटर के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध

इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि अगले आदेश तक देवघर एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में विजिटर के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी. एयरपोर्ट टर्मिनल में यात्रियों और स्टाफ के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए एडवांस स्कैनिंग सिस्टम और प्रशिक्षित मैनपावर की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया गया. शुक्रवार से ही एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा विजिटर्स पास जारी करना बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही टर्मिनल गेट पर प्रवेश के समय और विमान में बोर्डिंग से पहले जांच की प्रक्रिया शुरू की गयी है.

इसे भी पढ़ें

धनबाद से चलायी जायेगी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन, इन तीर्थस्थलों के करायेगी दर्शन

इंडिगो ने जारी की सुरक्षा गाइडलाइन

बैठक में इंडिगो एयरलाइंस को निर्देश दिया गया है कि कोई भी असामान्य चीज नजर आने पर तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा विंग को सूचना दें. एयरपोर्ट में प्रवेश के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो पहचान दस्तावेज साथ लेकर चलना अनिवार्य है. इंडिगो ने भी सभी यात्रियों के लिए सुरक्षा गाइडलाइन जारी कर दिया है, जिसके तहत यात्रियों को विमान के डिपार्चर टाइम से तीन घंटे पहले टर्मिनल बिल्डिंग में इंट्री करना होगा. इसके साथ ही यात्रियों के लिए हैंड बैग के वजन की अनुमति भी केवल सात किलो ही रहेगी.

इसे भी पढ़ें

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रांची में मिलिट्री इंटेलिजेंस और एटीएस की छापेमारी, सेना की नकली वर्दी और कपड़े बरामद

नक्सल प्रभावित जिलों की लिस्ट से रांची और गुमला बाहर, केंद्र ने भेजा गृह सचिव और डीजीपी को पत्र

मंईयां सम्मान योजना पर आया बड़ा अपडेट, लाभुकों को मिलेगी मार्च तक की बकाया राशि

झारखंड में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट, रोकथाम के लिए सभी एसपी को मिला टास्क

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version