अमरनाथ यात्रियों के लिए सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम किये गये

देवघर के पंडित बीएन झा पथ के रामेश्वरम निवासी मेजर रोहित शेखर को राष्ट्रीय राइफल 18 बटालियन का कमांड मिला है. बाबा बर्फानी एवं अमरनाथ यात्रा में दर्शन पूजा करने आये वीवीआइपी की सुरक्षा के साथ-साथ पूजा व्यवस्था की बागडोर देवघर के मेजर रोहित के हाथ में रहेगी. इनके अधीन 120 सेना के जवान हैं. मेजर रोहित शेखर ने अमरनाथ में अपने बटालियन के साथ मोर्चा संभाल लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2020 9:12 AM
an image

इस वर्ष अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर जम्मू पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ ने मोर्चा संभाल रखा है. सुरक्षाबल इन दिनों जम्मू में यात्रा मार्ग, यात्रियों के ठहरने के स्थानों सहित बेस कैंप को खंगाल रहे हैं. झारखंड के एक सपूत ने भी सुरक्षा का भार संभाल रखा है. देवघर जिले के रोहित शेखर को राष्ट्रीय राइफल 18 बटालियन का कमांड मिला है.

बाबा बर्फानी एवं अमरनाथ यात्रा में दर्शन पूजा करने आये वीवीआइपी की सुरक्षा के साथ-साथ पूजा व्यवस्था की बागडोर देवघर के मेजर रोहित के हाथ में रहेगी. इनके अधीन 120 सेना के जवान हैं. मेजर रोहित शेखर ने अमरनाथ में अपने बटालियन के साथ मोर्चा संभाल लिया है.

शनिवार (18 जुलाई, 2020) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गये थे. श्री सिंह बटालियन हेड रोहित शेखर के साथ बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था से अवगत हुए.

Also Read: साहिबगंज में करीब 13 लाख का अवैध लॉटरी टिकट जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, झारखंड में लॉटरी टिकट बेचने पर है पाबंदी

जानकारी के अनुसार 20 जुलाई, 2020 को छड़ी मुबारक कश्मीर के ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर से निकाला जायेगा. 21 जुलाई, 2020 को सारिका भवानी मंदिर में अनुष्ठान होगी. 23 जुलाई, 2020 को श्री अमरेश्वर मंदिर श्रीनगर में स्थापना के बाद 25 जुलाई, 2020 नाग पंचमी पर दशनामी अखाड़ा श्रीनगर में छड़ी पूजन किया जायेगा. आगामी 3 अगस्त, 2020 को श्रावण पूर्णिमा पर छड़ी मुबारक पवित्र शिवलिंग का दर्शन करेंगे.

यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता : अमरनाथ यात्रा में शामिल होने जा रहे यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए इस साल सुरक्षाबलों ने बेल्जियम शेफर्ड कुत्तों को शामिल किया गया है. सुरक्षाबलों की मानें तो यात्रा मार्ग पर किसी आईईडी या विस्फोटक का पता लगाने के लिए इन कुत्तों को सुरक्षा के बेड़े में शामिल किया गया है.

Posted By : Samir ranjan.

संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version