Deoghar news : कोयला उत्पादन में तेजी लाने के लिए कार्यशैली में सुधार लाये संवेदक व आउटसोर्सिंग कंपनी : सीएमडी

इसीएल के सीएमडी ने चितरा कोलियरी का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने आउटसोर्सिंग कंपनी व अन्य संवेदक की कार्यशैली पर असंतोष जगाया और फटकार भी लगायी.

By SANJAY KUMAR RANA | April 24, 2025 7:30 PM
an image

प्रतिनिधि, चितरा . इसीएल के सीएमडी सतीश झा ने गुरुवार को चितरा कोलियरी का निरीक्षण किया, साथ ही कोलियरी में कार्यरत सभी विभागाध्यक्ष को निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इससे पहले सीएमडी के चितरा पहुंचने पर कोलियरी के महाप्रबंधक एके आनंद ने उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया. निरीक्षण के दौरान इ सीएल के सीएमडी सतीश झा ने चितरा दमगढ़ा, तुलसीडाबर, तुलसीडाबर नया पैच, खून खदान, व्यू पॉइंट्स, आउट सोर्सिंग का ओबी डंप का जायजा लिया, साथ ही वहां किये जा रहे क्रियाकलापों की बारीकी से जांच-पड़ताल की. उन्होंने संबंधित ए टीपीएल आउट सोर्सिंग कंपनी व अन्य संवेदक की कार्यशैली देख कर उन्हें फटकार लगायी, साथ ही निर्देशित किया कि कोयला उत्पादन में तेजी लाने के लिए अपने कार्यशैली सुधारें. इसके अलावे सीएमडी ने जामताड़ा स्थित रेलवे साइडिंग का भी निरीक्षण किया. इस संबंध मे कोलियरी के अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि सीएमडी ने कोलियरी का निरीक्षण और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कहा कि सुरक्षित रूप से कोयला उत्पादन के लक्ष्य (30 लाख) टन पूरा करने व ओबी उठाव का कार्य करने को कहा है. वहीं कहा है कि लक्ष्य अनुरूप कार्य नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए के आनंद, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, अभियंता जगन्नाथ महतो, ललित यादव, एके सिंह, राजेश रंजन, सुरक्षा अधिकारी जयकांत चौधरी, प्रबंधक मृत्युंजय चौधरी, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, अनूप कुमार सहित कोलियरी के सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version