Deoghar News : माता-पिता की सेवा सबसे बड़ी सेवा, पति धर्म से बढ़ कर कोई धर्म नहीं : कथावाचक

राजकीय श्रावणी मेला 2025 में शिवलोक परिसर में कथावाचक छोटे सरकार व देवी ज्योति शास्त्री ने प्रवचन दिया. राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त देवी ज्योति शास्त्री ने कहा कि माता-पिता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है.

By VIJAY KUMAR | July 13, 2025 9:34 PM
an image

संवाददाता, देवघर : राजकीय श्रावणी मेला 2025 में शिवलोक परिसर में कथावाचक छोटे सरकार व देवी ज्योति शास्त्री ने प्रवचन दिया. राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त देवी ज्योति शास्त्री ने कहा कि माता-पिता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है. संसार में माता पिता के दर्शन मात्र से ही तैतीस कोटि देवी-देवता प्रसन्न होते हैं. उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा को भगवान की सेवा के समान माना जाता है. माता-पिता की सेवा करना, ईश्वर की सेवा करने के समान ही महत्वपूर्ण है. माता-पिता की सेवा केवल बुढ़ापे में ही नहीं, बल्कि उनके जीवन के हर चरण में करनी चाहिए. माता-पिता की सेवा करने से ना केवल उन्हें खुशी मिलती है, बल्कि यह व्यक्ति के जीवन में भी सुख और समृद्धि भी लाता है. उन्होंने भगवान श्री राम का उदाहरण देते हुए समझाया कि भगवान राम ने अपने माता-पिता, राजा दशरथ और माता कौशल्या की अत्यंत श्रद्धा और आज्ञाकारिता के साथ सेवा की. पिता की आज्ञा का पालन करते हुए 14 वर्ष का वनवास सहर्ष स्वीकार किया. राम ने सदैव अपने माता-पिता का सम्मान किया और उनकी हर आज्ञा का पालन किया. कथावाचक छोटे सरकार ने कहा कि संसार में पति धर्म से बढ़ कर कोई धर्म नहीं है. अहंकार में सती ने अनुश्रवण नहीं किया, इसक कारण उन्हें अपने शरीर का त्याग करना पड़ा. वही मैय्या अगले जन्म में पार्वती हुई. उन्होंने अपने पति की सेवा की. कार्यक्रम में उद्घोषक उत्तम शर्मा व मधु सिंह थी. भजन गीत कार्यक्रम में वादक के रूप में देवेंद्र, संजय, मनोज, बबलू आदि शामिल थे.

ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने… गीतों पर झूमे दर्शक

शिवलोक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बनारस की गायिका करिश्मा पांडेय, गायक गुड्डू राजा व धीरज पांडेय ने भजन गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया. करिश्मा पांडेय का गीत ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया…, मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी, शम्भू नाथ रे शंकर नाथ रे, तेरा नाम है तारण हारा इक तू ही है पालनहारा, भोले नाथ रे शंकर नाथ रे… के गीत पर श्रद्धालु व स्थानीय भक्त काफी झूमे. गुड्डृ राजा व धीरज पांडेय की गायकी पर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी.

कलाकारों ने शिव बारात, राधा-कृष्ण व मीरा की झांकी निकाली

कोलकाता के पिंकी मित्रा एंड ग्रुप के कलाकारों ने सावनी मेला में आयोजित गीत-संगीत कार्यक्रम में शिव बारात, राधा कृष्ण व मीरा के जीवनी से संबंधित झांकी निकाल कर लोगों के कौतुहल काे शांत किया. कार्यक्रम में शिव की भूमिका में विशाल, कृष्ण की भूमिका में सौरभ, राधा की भूमिका में नंदिता, मीरा की भूमिका में पूजा, पार्वती की भूमिका में परोनिता, आंतनु आदि थे.

शिवलोक परिसर में कथावाचक छोटे सरकार व देवी ज्योति शास्त्री ने दिया प्रवचन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version