कलश यात्रा के श्रीश्री 108 शतचंडी महायज्ञ शुरू

देवीपुर के दरंगा गांव में श्रीश्री 108 शतचंडी हवनात्मक महायज्ञ का शुभारंभ

By SIVANDAN BARWAL | March 29, 2025 7:53 PM
an image

देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दरंगा गांव में शनिवार को श्रीश्री 108 शतचंडी हवनात्मक महायज्ञ का शुभारंभ हो गया. यज्ञ की शुरुआत कलश शोभा यात्रा के साथ की गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया. कलश शोभा यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ यज्ञ मंडप प्रांगण से निकाली गयी. यहां से जितुआ बहियार होते हुए लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय कर श्री पतरो नदी पहुंची. इस अवसर पर काशी से आये पंडित आचार्य बबन मिश्रा ने यजमान को संकल्प कराया व पूरे विधि विधानपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भराने का कार्य संपन्न कराया. वहीं, कलश में जल भरकर सभी महिलायें वापस यज्ञ स्थल पहुंची. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम का जयकारा लगा रहे थे. इससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. पूरे रास्ते में कलश यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया जा रहा था. मौके पर विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में कृषि पदाधिकारी पंकज कुमार, थाना प्रभारी संदीप कृष्ण, एएसआई संजय रजक, दर्जनों पुलिस जवान सहित अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दयानंद, जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश प्रसाद यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप मंडल, जितेंद्र मंडल आदि मौजूद थे. वहीं कलश यात्रा को सफल बनाने में दरंगा यज्ञ कमेटी की भूमिका सराहनीय रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version