Deoghar News : नाथबाड़ी में बनेंगे शेड व स्पाइरल, शीघ्रदर्शनम् श्रद्धालुओं की लगेगी कतार

बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नाथबाड़ी में शेड बनाया जायेगा. यहां करीब 10 हजार वर्गफीट में शेड का निर्माण होगा, जिसमें फर्स में टाइल्स लगाये जायेंगे.

By AMARNATH PODDAR | May 2, 2025 9:22 PM
an image

संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नाथबाड़ी में शेड बनाया जायेगा. यहां करीब 10 हजार वर्गफीट में शेड का निर्माण होगा, जिसमें फर्स में टाइल्स लगाये जायेंगे. श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने के लिए संस्कार भवन के तर्ज पर स्पाइरल लगाये जायेंगे. शीघ्रदर्शनम् के श्रद्धालुओं को नाथबाड़ी में कतारबद्ध करने की योजना है. मंदिर प्रबंधन के फंड से इस निर्माण कार्य को किया जायेगा. शेड, स्पाइरल व फर्श में कुल 44 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. एनआरइपी ने नाथबाड़ी में इन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर टेंडर निकाला है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य किया जायेगा. पूर्व में श्रावणी मेले के दौरान शीघ्रदर्शनम् के श्रद्धालुओं की कतार के लिए नाथबाड़ी में अस्थायी पंडाल निर्माण कर उपयोग किया जा चुका है. इसके अलावा एनआरइपी से बाबा मंदिर के वीआइपी गेट से शिवगंगा लेन, वीआइपी गेट से सरदार पंडा लेन व बाबा मंदिर के पश्चिम दरवाजे से लेकर सुविधा केंद्र होते हुए फुटओवर ब्रिज गली में नाला की मरम्मत सहित स्लैब बिछाने में 57 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता दिवाकर चौधरी ने बताया कि सभी कार्य श्रावणी मेले से पहले पूरा कर लिया जाना है, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version