दिशोम गुरु शिबू सोरेन का हाल जानने झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी संग दिल्ली रवाना हुए मंत्री डॉ इरफान अंसारी
Shibu Soren Health Update: दिल्ली में इलाजरत दिशोम गुरु शिबू सोरेन का हाल जानने के लिए झारखंड के संताल परगना का कार्यक्रम छोड़कर झारखंड के मंत्री डॉ इरफान अंसारी दिल्ली रवाना हुए. झारखंड कांग्रेस सह प्रभारी बेला प्रसाद के साथ वे देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा कि झारखंड निर्माता शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के लिए कांग्रेस नेतृत्व चिंतित है. दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
By Guru Swarup Mishra | June 27, 2025 7:49 PM
Shibu Soren Health Update: देवघर-झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू के निर्देश पर झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी बेला प्रसाद एवं झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी आज शुक्रवार को देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली पहुंचकर वे झारखंड आंदोलन के प्रणेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से मुलाकात करेंगे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे. दिशोम गुरु दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाजरत हैं. गुरुजी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं है.
झारखंड है गुरुजी की संघर्षपूर्ण राजनीति की देन-डॉ इरफान अंसारी
दिल्ली रवाना होने से पहले मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि गुरुजी झारखंड के निर्माता हैं. अभी उनकी तबीयत नाजुक है. ऐसी स्थिति में वे उनका हालचाल लेने दिल्ली जा रहे हैं. झारखंड अलग राज्य के रूप में खड़ा है तो वह उन्हीं की संघर्षपूर्ण राजनीति की देन है. वे उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. चाहते हैं कि वह जल्द स्वस्थ होकर झारखंड लौटें. मंत्री ने बताया कि वे संथाल परगना के पार्टी कार्यक्रमों में व्यस्त थे, लेकिन जैसे ही झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू का निर्देश मिला, उन्होंने तत्काल दिल्ली रवाना होने का निर्णय लिया.
झारखंड कांग्रेस सह प्रभारी बेला प्रसाद ने कहा कि गुरुजी हम सभी के मार्गदर्शक हैं. उनकी तबीयत को लेकर हम सभी चिंतित हैं और पूरी आशा है कि वे शीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होंगे. यह यात्रा हमारी व्यक्तिगत भावनात्मक जिम्मेदारी के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी की संवेदनशीलता का भी प्रतीक है. दोनों नेताओं ने कहा कि दिल्ली पहुंचकर वे गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे. इसके बाद जानकारी शेयर करेंगे.
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .