Deoghar news : वार्ड छह में पेयजल कि किल्लत, दैनिक कार्य के लिए दो किमी दूर नदी से पानी लाने को मजबूर है लोग

देवघर नगर निगम के वार्ड संख्या छह में पानी की घोर किल्लत है. लोगों का कहना है कि इलाके का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. वहीं निगम की ओर से जलापूर्ति भी नहीं की जा रही है.

By VIJAY KUMAR | April 1, 2025 8:31 PM
an image

संवाददाता, देवघर . देवघर नगर निगम के वार्ड संख्या छह में पानी की घोर किल्लत है. गोपालपुर, रतनपुर, नीचे सिमरिया सहित आसपास के क्षेत्रों में कुआं, चापानल आदि का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. लोगों को पानी के लिए डेढ़ से दो किमी दूर डढ़वा नदी से पानी लाना पड़ रहा है. गर्मी बढ़ने के साथ इलाके में जलसंकट भी बढ़ गया है. नगर निगम के टैंकर के द्वारा भी यहां जलापूर्ति नहीं की जा रही है. स्थानीय लोगों को कहना है कि हर वर्ष गर्मी के मौसम में पानी संकट से जूझना पड़ता है. लोग बताते है कि इस क्षेत्र की आबादी 1000 के करीब है. वहीं यहां सप्लाई वाटर की आपूर्ति भी सही नहीं है. नगर निगम की ओर से पेयजल संकट का स्थायी निदान नहीं किया जा रहा है. लोगों की माने तो यहां के लाेग नगर निगम को सभी प्रकार का टैक्स दे रहे हैं. लेकिन, पानी की व्यवस्था के नाम पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पानी के अभाव में लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गयी है. पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है. वहीं दैनिक कार्यों के लिए इधर उधर से पानी का जुगाड़ करना पड़ता है. गोपालपुर के रामा देवी, मीरा देवी, महामाया देवी, रंजन कुमार झा, चंदन कुमार झा ने कहा कि गर्मी शुरू होने के साथ ही क्षेत्र में पानी का संकट शुरू हो जाता है. वहीं मामले में युवा राष्ट्रीय जनता दल झारखंड के सचिव देवनंदन झा ने नगर आयुक्त से पत्र के माध्यम से वार्ड क्षेत्र में पानी की आपूर्ति व स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराने का अनुरोध किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version