Deoghar News : श्रावणी मेला में अब तक 23.74 लाख श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक

इस साल श्रावणी मेला में 13 दिनों में 23 लाख 74 हजार 874 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया. इनमें आंतरिक अरघा से 15.60 लाख और बाह्य अरघा से 7.48 लाख से अधिक लोगों जलार्पण किया.

By Sanjeet Mandal | July 24, 2025 9:03 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : इस साल श्रावणी मेला में 13 दिनों में 23 लाख 74 हजार 874 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया. इनमें आंतरिक अरघा से 15.60 लाख और बाह्य अरघा से 7.48 लाख से अधिक लोगों जलार्पण किया. वहीं बाबा मंदिर में अब तक 64631 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम कूपन के जरिए जलाभिषेक किया. जहां तक बाबा बैद्यनाथ मंदिर की आय का आंकड़ा है, 14 दिनों में बाबा मंदिर की आय अब 2 करोड़ 58 लाख 84 हजार 876 हो गयी है. इनमें सिर्फ शीघ्र दर्शम से मंदिर प्रशासन को एक करोड़ 84 लाख 56 हजार 840 रुपये की आय हुई है. यह जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को आरएल सर्राफ स्कूल परिसर में मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस में दी.

14 दिनों में मंदिर सहित जिला प्रशासन की आय 12.76 करोड़

बाबा मंदिर सहित विभिन्न विभागों की राजस्व वसूली के आंकड़े देखें, तो इस बार बाबा मंदिर में 14 दिनों में और शेष विभागों में 13 दिनों में प्रशासन की आय 12.76 करोड़ पार हो गयी है. बाबा मंदिर को सर्वाधिक आय शीघ्रदर्शनम से हुई है. पिछले 14 दिनों में 77856 श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम की सुविधा का लाभ उठाया. डीसी ने जानकारी दी कि इस बार श्रावणी मेला में राज्य संयुक्त कर से अभी तक 8 करोड़ 53 लाख 37 हजार की आय हुई है. इसमें सर्वाधिक आय एसजीएसटी से 7 करोड़ 51 लाख 78 हजार हुई है.

तीसरी और चौथी सोमवारी के लिए प्रशासन ने कसी कमर

प्रेस कांफ्रेंस में डीसी ने कहा कि दूसरी सोमवारी को रिकार्ड भीड़ बाबाधाम आयी थी. सभी के सहयोग से सभी श्रद्धालुओं को सुलभ और सुरक्षित जलार्पण करवाने में सफल रहे. अब अंतिम दो सोमवार शेष है. इसके लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा है. उन्होंने मेला व्यवस्था में लगे सभी 16 विभागों की तैयारी को और पुख्ता करने का निर्देश दिया गया है.

तीसरे सोमवार को केकेएन स्टेडियम में होगा ड्रोन शो

डीसी ने जानकारी दी कि प्रथम सोमवारी के ड्रोन से को देखकर लोगों की डिमांड पर पर्यटन विभाग ने तीसरी सोमवारी को भी केकेएन स्टेडियम से ड्रोन का आयोजन करेगा. जिसे देवघर शहर के लोग जो जहां हैं, आकाश में ड्रोन शो का नजारा देख पायेंगे.

एआइ व चैटबोट सिस्टम का मिला लाभ

डीसी ने कहा कि इस बार एआइ व चैटबोट सिस्टम से बहुत सहूलियत मिल रही है. श्रद्धालु भी इसका इस्तेमाल करके लाभ ले रहे हैं. बिछड़ों को मिलाने में एआइ तकनीक बेहतर रहा है. एआइ कैमरा, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से श्रावणी मेला की भीड़ पर चौकसी बरती जा रही है. प्रेस कांफ्रेंस में श्रावणी मेला संबंधी डेटा को एसडीओ रवि कुमार ने मीडिया को ब्रीफ किया.

मेले में अब तक पांच मौतें

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक श्रावणी मेले के दौरान अब तक पांच मौतें हुई है. इनमें पांचों श्रद्धालु हैं. इसके अलावा एक पुलिस कर्मी की भी मौत हुई है. प्रेस कांफ्रेंस में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

आंकड़ों में श्रावणी मेला

आंतरिक अरघा : 17,83,658बाह्य अरघा : 8,21,444शीघ्रदर्शनम : 77856

श्रावणी मेला में प्रशासन को आय

(शेष सभी विभागों का आंकड़ा 13 दिनों का)

विद्युत विभाग की आय : 33.94 लाख

मेले में स्वास्थ्य व्यवस्था

हाइलाइट्स

बाबा मंदिर सहित जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों की आय अब तक : 12.77 करोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version