जिला प्रशासन की ओर से श्रावणी मेला को लेकर बेहतर तरीके से हो रहा संचालित
डीसी श्री भजंत्री ने कहा कि सबों के सहयोग से श्रावणी मेला बेहतर तरीके से संचालित हो रहा है. अगली दो सोमवारी को लेकर भी पुख्ता तैयारी रहेगी और फिर से टीम वर्क और देवघरवासियों के सहयोग से श्रद्धालुओं को बेहतर जलार्पण की सुविधा उपलब्ध करवाने में सफल होंगे.
AGST से सर्वाधिक आय
डीसी ने जानकारी दी कि श्रावणी मेला के दौरान राज्य कर से सर्वाधिक राजस्व मिला है. 13 दिनों में 5 करोड़ 14 लाख 88 हजार की आय टैक्स से हुई है. इसमें अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से एजएसटी से 4 करोड़ 78 लाख 32 हजार की आय हुई है.
Also Read: श्रावणी मेला में भक्तों की सुविधा को देखते हुए जसीडीह-पटना एक्सप्रेस का होगा परिचालन, जानें टाइम टेबल
सूचना केंद्र हो रहा कारगर
उन्होंने कहा कि मेले में सूचना केंद्र काफी कारगर हो रहा है. मेला क्षेत्र के 29 सूचना सह सहायता केंद्र में 12960 खोये-पाये कांवरियों का निबंधन हुआ है. 8296 बिछड़े कांवरियों को परिवार से मिलाया गया है. चार सांस्कृृतिक मंच पर मनोरंजन के कार्यक्रम हो रहे हैं. पूरे मेला क्षेत्र में शिवधुन का आनंद कांवरिये उठा रहे हैं. चल कांवरिया शिव के धाम प्रदर्शनी मेें लोग पहुंच रहे हैं. मेले में 82 असहाय. कांवरियों को रेलवा पास और आर्थिक मदद पहुंचाया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में डीडीसी डॉ ताराचंद, डीपीआरओ रवि कुमार, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी व अन्य कर्मी मौजूद थे.
एसपी ने कहा : दूसरी सोमवारी को उत्कृष्ट सेवा देने वाले 560 पुलिसकर्मी हुए पुरस्कृत
प्रेस कांफ्रेंस में एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि दूसरी सोमवारी पर अप्रत्यशित भीड़ नियंत्रण और सुलभ जलार्पण करवाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 560 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया है. दूसरी सोमवारी को 200 अतिरिक्त होमगार्ड, 350 अतिरिक्त फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. टीम ने बेहतर काम किया. एसपी ने कहा कि वाचर टीम ने छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया. एक पॉकेटमार गैंग को पकड़ा गया, जिसमें एक हैंडल और कुछ बच्चे के सहयोग से काम करवा रहे थे.
दो अफसर और 20 जवान निलंबित
एसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में दो अफसर और 20 जवान को निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि बेहतर सुरक्षा देना हम सबों की प्राथमिकता है. आने वाले दो सोमवारी पर भी बेहतरीन को-अॉर्डिनेशन से सफलता पायेंगे. उन्होंने मेला क्षेत्र में साफ सफाई के लिए नगर निगम के कार्य की प्रशंसा की.
Also Read: श्रावणी मेला 2022: कृष्णा बम की उम्र 70 पार, लेकिन तेज रफ्तार में पहुंचीं बाबाधाम, नाचती-झूमती चढ़ाया जल
रिपोर्ट : संजीत मंडल. देवघर.