मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल्पना संग पहुंचे देवघर
सावन से पहले श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा को लेकर शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन देवघर पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का देवघर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ. इस मौके पर उपस्थित संथाल परगना कमिश्नर लालचंद डाडेल, संथाल परगना डीआईजी संजीव कुमार, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद एयरपोर्ट परिसर में मुख्यमंत्री को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
बाबा मंदिर के बाद पार्वती मंदिर, फिर बगला मंदिर गए सीएम हेमंत
देवघर सर्किट हाउस में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन का देवघर की महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया. महिलाओं ने झारखंड सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लागू की गयी योजना के लिए आभार प्रकट किया. सीएम हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन सबसे पहले देवघर के बाबा मंदिर गए और पूजा-अर्चना की. इसके बाद पार्वती मंदिर गए और इसके बाद वे बगला मंदिर गए. वहां दोनों ने विधिवत पूजा-अर्चना की.
देवघर सर्किट हाउस में भोजन के दौरान अफरा-तफरी का माहौल
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर देवघर सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान खाना खाने के लिए अफरा-तफरी। मच गयी. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने महिलाओं को सर्किट हाउस में सीएम का अभिनंदन करने के लिए बुलाया था.