Shravani Mela 2024: सीएम हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन के साथ की बाबा बैद्यनाथ की पूजा, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया जलाभिषेक

Shravani Mela 2024: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगायी. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी थीं. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और राज्य के सर्वांगीण विकास की कामना की.

By Guru Swarup Mishra | July 20, 2024 4:32 PM
an image

Shravani Mela 2024: देवघर, संजीत मंडल: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को अपनी धर्मपत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ देवघर पहुंचे. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दरबार में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया. वैदिक मंत्रोचार और हर-हर महादेव के जयकारे के बीच बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, अमन-चैन एवं सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल्पना संग पहुंचे देवघर


सावन से पहले श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा को लेकर शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन देवघर पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का देवघर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ. इस मौके पर उपस्थित संथाल परगना कमिश्नर लालचंद डाडेल, संथाल परगना डीआईजी संजीव कुमार, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद एयरपोर्ट परिसर में मुख्यमंत्री को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

बाबा मंदिर के बाद पार्वती मंदिर, फिर बगला मंदिर गए सीएम हेमंत


देवघर सर्किट हाउस में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन का देवघर की महिलाओं ने जोरदार स्वागत किया. महिलाओं ने झारखंड सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लागू की गयी योजना के लिए आभार प्रकट किया. सीएम हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन सबसे पहले देवघर के बाबा मंदिर गए और पूजा-अर्चना की. इसके बाद पार्वती मंदिर गए और इसके बाद वे बगला मंदिर गए. वहां दोनों ने विधिवत पूजा-अर्चना की.

देवघर सर्किट हाउस में भोजन के दौरान अफरा-तफरी का माहौल

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर देवघर सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान खाना खाने के लिए अफरा-तफरी। मच गयी. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने महिलाओं को सर्किट हाउस में सीएम का अभिनंदन करने के लिए बुलाया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version